पौडी

जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी में विकास खण्ड एकेश्वर के अन्तर्गत न्यायपंचायत काण्डई न्यायपंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन

रिपोर्ट दरवान सिंह रावत

ज०इ०कॉ०कमलपुर संगलाकोटी में छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ खेल महाकुंभ में प्रतिभाग किया ,खेल महाकुंभ में मुख्य अतिथि ग्राम सभा हरकोट के ग्राम प्रधान चन्द्र मोहन मुंडेपी जी व ग्राम सभा हलूनी के ग्राम प्रधान श्री अनिल सिंह नेगी जी रहे । प्रधानाचार्य श्री संजय रावत जी के द्वारा छात्रों को खेल का महत्व बताते हुए बताया गया कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है, खेल विद्यालय स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल विशिष्ट स्थान रखते हैं , खेलों के माध्यम से छात्रों कि शारीरिक क्षमता के साथ-साथ बौद्धिक क्षमता व एकाग्रता का ज्ञान भी प्राप्त होता है ।
प्रधानाचार्य जी के द्वारा छात्रों को आशीर्वचन दिया गया साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा भी छात्रों को खेल में उत्साह और नये जोश के साथ प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर काॅलेज रीठाखाल , जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी, जनता जूनियर हाईस्कूल हलूनी, राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैड़गांव के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । अण्डर -19 बालक वर्ग में जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी के छात्रों के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें लम्बी दौड़ 3000 मीटर में प्रथम स्थान नितिन परमार व द्वितीय स्थान मंयक पोखरियाल द्वारा प्राप्त किया गया, 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान किशन सिंह व द्वितीय स्थान लक्ष्य ने प्राप्त किया ,800 मीटर में प्रथम स्थान पीयूष नेगी व द्वितीय स्थान रीतिक ने प्राप्त किया।


अण्डर -14 कबड्ड़ी में राजकीय इण्टर काॅलेज रीठाखाल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी के छात्रों के द्वारा प्राप्त किया गया स्कोर(29/24) ।
अण्डर -19 कबड्ड़ी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में ज०इ०का० कमलपुर के छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अण्डर -14 कबड्ड़ी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में रा०इ०का०रीठाखाल की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लम्बी कूद अण्डर -14 बालक वर्ग प्रथम स्थान राघव ठाकुर द्वितीय स्थान यश कुमार तृतीय स्थान मोहित पोखरियाल ने प्राप्त किया , अण्डर -17 लम्बी कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रिंस द्वितीय स्थान नितिन नेगी व तृतीय स्थान रोहित ने प्राप्त किया।
अण्डर -17 लम्बी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कुसुम द्वितीय स्थान ममता व तृतीय स्थान दीपिका ने प्राप्त किया।
अण्डर -14 गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान दीया द्वितीय स्थान गुंजन व तृतीय स्थान सोनाक्षी ने प्राप्त किया , अण्डर- 17 गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सृष्टि द्वितीय स्थान प्रिया व तृतीय स्थान प्रियंका ने प्राप्त किया , अण्डर -17 गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम स्थान तनीष द्वितीय स्थान आदित्य व तृतीय स्थान शौर्य ने प्राप्त किया । अण्डर -15 दौड़ 60 मीटर बालक वर्ग प्रथम स्थान प्रियांशु द्वितीय स्थान नमन तृतीय स्थान राघव ने प्राप्त किया। अण्डर -14 बालिका वर्ग 60 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राधिका द्वितीय स्थान सृष्टि व तृतीय स्थान अन्नया ने प्राप्त किया। अण्डर -19 बालिका वर्ग में 100मीटर कुसुम द्वितीय स्थान खुशी तृतीय स्थान कशिश ने प्राप्त किया।
अण्डर- 19 दौड़ 100 मीटर प्रथम स्थान प्रीतम द्वितीय रोहित व तृतीय स्थान रीतिक ने प्राप्त किया ।
अण्डर- 14 दौड़ 600 मीटर प्रथम स्थान प्रिंस द्वितीय स्थान कुलदीप व तृतीय स्थान दिव्यांशु ने प्राप्त किया।
खो-खो प्रतियोगिता अण्डर -14 बालक वर्ग में जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,
अण्डर -14 खो-खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में जनता इण्टर कॉलेज के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक में प्रथम स्थान शौर्य द्वितीय स्थान सूजल तृतीय स्थान अजय गिरी‌ ने प्राप्त किया।


भाला फेंक में प्रथम स्थान दीपक द्वितीय स्थान साहिल तृतीय स्थान आकाश ने प्राप्त किया,अंत में प्रधानाचार्य श्री संजय सिंह रावत जी के द्वारा न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ के समापन घोषणा के साथ ही विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को अग्रिम शुभकामनाएं दी गयी ।।

पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे एंव अपने क्षेत्र की खबरो को हमे मेल द्वारा या व्‍हाटअप द्वारा भेजे

Related Posts