संगलाकोटी- अभ्युदय महिला एवं बाल कल्याण समिति देहरादून द्वारा छात्राओं को स्कूल यूनीफार्म सूज वितरणद्य
रिपोर्ट दरवान सिंह रावत
दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को अभ्युदय महिला एवं बाल कल्याण समिति देहरादून द्वारा जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी , विकास खण्ड – एकेश्वर के 27 छात्र / छात्राओं को स्कूल यूनीफार्म सूज तथा 15 छात्र / छात्राओं को स्कूल यूनीफार्म स्वेटर वितरित किए गये ।
विगत कई वर्षों से अभ्युदय महिला बाल कल्याण समिति देहरादून द्वारा विद्यालय के निर्धन ,मेधावी तथा जरूरतमंद छात्र /छात्राओं को छात्रवृत्ति , स्वेटर एवं अन्य शैक्षिक उन्नयन सम्बंधी सामग्री प्रदान जाती है।
अभ्युदय महिला बाल कल्याण समिति देहरादून एक गैर-सरकारी संगठन है जो उत्तराखण्ड में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है।
इस पुण्य कार्य हेतु प्रधानाचार्य श्री संजय सिंह रावत जी द्वारा अभ्युदय महिला एवं बाल कल्याण समिति देहरादून का आभार व्यक्त किया गया ।
पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे
- youtube- https://www.youtube.com/@VOICEOFMOUNTAINS
- पेज https://www.facebook.com/VOICEOFMOUNTAINSNews
- whatsup https://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs1
- Email –jagjigyasu@gmail.com 885197961





