Uncategorized

मुनस्यारी-पुलिस थाना नाचनी का अनिश्चितकालीन घेराव 18 नवंबर 2025 से!

रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी

बोरागांव निवासी बहिन श्रीमती बसंती देवी शाही हत्याकांड का खुलासा करने तथा जांच के लिए एस.आई.टी.गठित करने की मांग को लेकर 18 नवंबर 2025 को प्रातः 11 बजे टोल टैक्स नाचनी में एकत्रित होंगे।
उसके बाद नाचनी थाने की ओर जुलूस प्रदर्शन करते हुए घेराव के लिए प्रस्थान करेंगे। थाने का अनिश्चितकालीन घेराव है, जब तक जारी रहेगा जब तक दो में से एक मांग पूरी नहीं हो जाती। जगत सिंह मर्तोलिया मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति ने अनुरोध किया है कि घर से अनिश्चितकालीन घेराव के लिए तैयार होकर ही आएं।बहिन बसंती को न्याय मिलने तक न्याय का यह आंदोलन जारी रहेगा।
सहयोग-व्यापार उद्योग मंडल नाचनी, त्रिस्तरीय पंचायत के सम्मानित निर्वाचित प्रतिनिधि क्षेत्र प्रमुख, ज्येष्ठ तथा कनिष्क प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यगण, ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, वार्ड मेंबर्स, तल्ला जोहार कल्याण समिति, समस्त महिला एवं युवक मंगल दल, महिला स्वंय सहायता समूह, समस्त राजनैतिक और गैर राजनीतिक दल सहित आम जनता जनार्दन।

पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे

youtube- https://www.youtube.com/@VOICEOFMOUNTAINS

पेज https://www.facebook.com/profile.phpt?id=61573850923722

whatsup https://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs1

Email jagjigyasu@gmail.com 8851979611

Related Posts