पौडी

क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल की बैठक में छाये रहे पेयजल सडक स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मुद्दे

रिपोर्ट  विक्रम पटवाल

क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल की त्रैमासिक बैठक प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में विपिन रावत सभागार में सम्पन्न हुई। खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट द्वारा सदन में सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को सदन की गरिमा बनाये रखने के लिए कहा गया, साथ ही विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी। सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) कृष्णपाल सिह सैनी द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही का वाचन किया, जिसे सर्वसहमति से पारित किया गया। प्रमुख बीना राणा ने सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत किया, तथा अपने सम्बोधन में कहा कि आज इस वर्ष की क्षेत्र पंचायत की तीसरी बैठक है मेरे सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधान ग्राम पंचायत सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपनी बात शालीनता एवं मर्यादित शब्दों में सदन में रखें। साथ ही सदन में जिस विभाग पर चर्चा हो रही है उसी से सम्बन्धित बातें करते रखें, जिससे सदन में कोई ब्यवधान न हो, से सदन आप सभी का है और हमारा कर्तब्य इसकी गरिमा को बनाये रखना है। मेरा अधिकारियों से अनुरोध रहेगा कि हमारे जन प्रतिधियों द्वारा उठाये गये प्रश्नों के उत्तर शालीनता के साथ दे एवं बस्तु रिर्पोट से अवगत कराकर सदस्यों को संतुष्ट करें। बैठक के सक्षम अधिकारी अपनी पूरी तैयारी के साथ आयें तथा पिछली बैठक में जो भी प्रस्ताव हमारे जन प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये है उनको समाधान कर प्रत्युत्तर खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी प्रेषित करना सुनिश्चित करें। आगे की कार्यवाही का संचालन खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट जी करेंगे। विभागीय चर्चा मंे प्रधान दाबड द्वारा बताया गया कि पी0डब्ल्यु डी0 द्वारा सडक निर्माण के दौरान पेयजल पाईप लाईन क्षतिग्रस्त कर दी गयी है, सम्बन्धित अधिकारी द्वारा 10 दिन के अन्दर कार्यवाही करने के बारे में बताया गया है, प्रधान डोबरी द्वारा आपद से रोड क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसमें 40 मी0 पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गया है जिस पर अधिकारी द्वारा बताया गया कि एस0डी0आर0एफ0 को प्रस्ताव भेज देंगे, जिला पंचायत सुराडी द्वारा घट्टू घाट वाली रोड पर स्कवर एवं रोड क्षतिग्रस्त के बारे में बताया गया है जिस पर अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक हप्ते में कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा, जिला पंचायत सदस्य कुल्हाड महेन्द्र सिह राणा द्वारा गुमखाल सतपुली रोड पर आर0ओ0डब्ल्यु से बाहर जो मकान क्षतिग्रस्त हो गये है व बस स्टॉप बैंच क्षतिग्रस्त हुये है उनके मुआबजे की मॉग की गयी, जिसमें सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सर्वे कर ठेकेदार से मुआबजा दिलवाया जायेगा। क्षेत्र पंचायत ग्वीनबडा द्वारा बताया गया कि द्वारीखाल चैलूसैण भैरगगढी पम्पिंग योजना में पाईप लाईन लीकेज चल रहें है जिस पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि गॉव के ही कोई आदमी पाईप लाईन पर कट मार दे रहें है जिस पर मा0प्रमुख द्वारा एफ0आई0आर0 दर्ज करने के निर्देश दिये गये है प्रधान पाटली द्वारा ग्राम पंचायत का ट्रॉसफारमर चैंज करने के लिए बताया गया जिस पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जल्द ही कार्यवाही करने के बारे में बताया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिह राणा, अर्जुन सिह नेगी, विक्रम सिह बिष्ट, ज्येष्ठ उप प्रमुख नीलम नैथानी, कनि0उप प्रमुख कौशल्या देवी, सतपाल महाराज पी0आर0ओ0 कृष्ण मोहन रतूडी, विधायक प्रतिनिधि नीरज कण्डवाल, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यु डी0 निर्भय सिह, अधिशासी अभि0पी0एम0जी0एस0ई0वाई0 एस0के0 मंमगांई, ए0ई0सुदेश बिंजोला, जल निगम ए0ई0 बालम सिह नेगी, जे0ई0 जल संस्थान, ए0ई0 देवकीनन्दन जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा रावत, ए0ई0 विजली बिभाग रवि कुमार अरोडा, जे0ई0 जगवीर सिह चौहान, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिह नेगी, उद्यान विशेषज्ञ पवन पटवाल, प्रधान विकासचन्द, हर्षदेव नैथानी, आनन्द सिह, विनीता भण्डारी, अंकुश डबराल, हनुमान सिह रावत, जगमोहन देवरानी, पूरण चन्द्र काला, यतेन्द्र रावत, विजय सिह, तथा डिस्कवर न्यूज चैनल 24, के निदेश अम्बेश पन्त एवं एस0एम0सी0 अध्यक्षा द्वारा 07 बच्चों को इनाद दिया गया।

Related Posts