पौडी

प्रसिद्ध रंगकर्मी, लेखक व निर्देशक यमुना राम व संस्कृति कर्मी मनोज रावत “अंजुल” को मिला स्व. ललित मोहन कोठियाल स्मृति सम्मान

रिपोर्ट जगमोहन डांगी

आज दिनांक 6 अक्टूबर को पत्रकारिता के मौन साधक और नागरिक मंच पौड़ी के संस्थापक श्री ललित मोहन कोठियाल की पुण्यतिथि पर नागरिक कल्याण समिति पौड़ी और स्व. उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने सहित इस विभिन्न गतिविधियां सम्मिलित की गई। आयोजन कार्यक्रम में सुबह 11 बजे सर्वप्रथम ललित मोहन कोठियाल स्मृति बनी वन वाटिका में वृक्षारोपण और सफाई कार्य किया गया।
दोनों संगठनों के निरंतर प्रयासों से शहर के मध्य देवदार, बांज जैसे पेड़ों सहित फलदार बृक्ष की एक मिश्रित सुंदर वाटिका विकसित हो चुकी है।
इसके बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण किए गए दूसरे सत्र में 01.00 बजे अपरान्ह डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी में एक सादा समारोह में श्री ललित मोहन कोठियाल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
छात्रों के बीच पौड़ी नगर के विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास से संबंधित चर्चा की कार्यक्रम के तहत मनोज दुर्बी और जमुना राम बच्चों के साथ हल्के फुल्के अंदाज में मनोरंजक तरीके से अपनी सारगर्भित बात रखी गई जिसे छात्रों द्वारा पसंद किया गया।

इस अवसर पर नागरिक मंच पौड़ी द्वारा नगर में सांस्कृतिक गतिविधियों और और रंगमंच के माध्यम से पौड़ी का नाम अखिल भारतीय स्तर पर रोशन करने हेतु नवांकुर नाट्य समूह के रंगकर्मी लेखक एवं निर्देशक जमुना राम तथा नगर के प्रसिद्ध संस्कृति कर्मी, गीतकार, गायक व संगीतकार मनोज रावत ‘अंजुल’ को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्व. ललित मोहन कोठियाल स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त मंच के सक्रिय सहयोगी सदस्यों भगवान सिंह, गबर सिंह और साहसिक पर्यटक प्रशांत नेगी को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनोज रावत ‘अंजुल’ द्वारा पलायन पर अपनी ही रचना को गीत के जरिए गाकर सुनाया गया तथा नवांकुर नाट्य समूह द्वारा भी एक गीत प्रस्तुत किया गया। सभा को स्वागत संबोधन करते हुए ट्रस्ट के सचिव नरेश नौड़ियाल द्वारा स्व. ललित मोहन कोठियाल की पत्रकारिता, समाज सेवा और कृषि सुधार पर उनके कार्यों के बारे में प्रकाश डाला गया। श्रद्धांजलि सभा में प्रशांत नेगी ,जगमोहन डांगी ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने उनके कार्यक्रमों को निरंतर आगे बढाने का संकल्प दोहराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध पत्रकार यूएनआई के पूर्व संपादक सुरेश नौटियाल द्वारा की गई तथा संचालन आशीष नेगी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित नगर के गणमान्य नागरिक मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सचिव गबर सिंह नेगी, झबर सिंह रावत, ठाकुर सिंह नेगी, पुष्कर सिंह, पद्मेन्द्र सिंह, प्रशांत नेगी, मकान सिंह, भगवान सिंह, विमल नैथानी, भूपेंद्र सिंह रावत के अलावा ट्रस्ट के अध्यक्ष विमल चन्द्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, सिद्धबली बिष्ट,नवांकुर के पारस, सुधांशु नौड़ियाल तनुप्रिया थपलियाल,और साथी तथा विद्यालय के अध्यापकों सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Related Posts