पौडी

पौडी- राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका वर्ग में पौड़ी की टीम द्वितीय स्थान पर

रिपोर्ट संध्‍या जिज्ञासु

27-10-20250se 29-10-2025 तक मुनि की रेती ऋषिकेश मे खेले गयी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका वर्ग में पौड़ी की टीम द्वितीय स्थान पर रहे फाइनल मैच में उधम सिंह नगर और पौड़ी के बीच खेले गए रोमांचक मैच में उधम सिंह नगर ने पौड़ी को 30 25 के स्कोर से हराया । इससे पहले सेमी फाइनल मे हरिद्वार की टीम को हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।

प्रशिक्षक धमेन्‍द्र नेगी जी ने बताया की पौड़ी की टीम में नैनी डंडा विकासखंड से चार बालिकाओं श्रेया आकृति अलका और सृष्टि ने प्रतिभाग किया.टीम प्रभारियो प्रशिक्षकों मे संजीव मोहन, धर्मेंद्र सिंह नेगी, बबिता रावत, रश्मि गुप्ता ऋषिपाल रावत ,अनुज देवरानी,ए भारती, ने टीम की सरहना की। पहाडो की आवाज परिवार की तरफ से सभी बच्‍चो को हार्दिक शुभकामनाऐं।

Related Posts