दून-आशा फैसिलेटेटरो की मांगो को लेकर प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा ज्ञापन।

देहरादून- काफी लम्बे समय से आशाफैसिलिटेटरों की अपनी मांगो को लेकर लगातार राज्य सरकारो एंव केन्द्र से अपनी मांगो को करती आई है। समय समय पर धरना प्रदर्शन एंव ज्ञापन के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रीयों एंव केन्द्र को अपनी बात पहूंचाने का प्रयास किया है। आज अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संगठन एंव आशा फैसिलेटटर एंव कार्यकर्ता संगठन जिला देहरादून ने बिभिन्न मांगो के निराकरण हेतू प्रधानमंत्री भारत सरकार एंव मुख्यमंत्री उततराखण्ड को ज्ञापन सौपा। देश भर मे सभी आशाफैसिलेटटरों द्वारा अपनी मांगो को लेकर जिला संगठनो द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रीयों एंव प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपा जा रहा है । संगठन की महामंत्री रेनू नेगी अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ राष्टीय उपाध्यक्ष /आशा फैसिलेटटर प्रदेश महामंत्री ने बताया की हम का हम काफी समय से अपनेमानदेय यात्रा भाता एंव अन्य मांगो को लेकर सरकार से गुहार लगाते आ रहे है। उन्होने बताया की देश भी मे ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे जा रहे है।
आशाफैसिलिटेटर के प्रमुख न्यायोंचित मांगों को पूर्ण करने की संगठन मांग करता है
आशाफसिलिटेटरो की कुछ निम्नलिखित समस्याएं है जिनका बिंदुवार उल्लेख किया जा रहा हैं
1 आशाफैसिलिटेटर को 25 दिन की मोबिलिटी के स्थान पर 30 दिन का निश्चित मानदेय दिया जाए
2 आशाफैसिलिटेटर की स्टेशनरी व यात्रा भत्ता दिया जाये
3 आशा बहनों की वृद्धि की अपेक्षा आशा आशाफसिलिटेटरो के अन्य भत्ते न्यून की जा रही है जो कि किसी भी स्तर से न्यायपूर्ण नहीं है
4 आशाफैसिलिटेटर को पी0 एल0ए0 एवं वी एच एस एन सी एवं महिला आरोग्य समिति बैठक का मानदेय रु 100 प्रति बैठक के स्थान पर रु 800 किया जाए क्योंकि आशाफसिलिटेटरो को बैठक करने हेतु क्षेत्र में जाने के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण रिजर्व वाहन करके भी जाना पड़ता है
5 आशाफैसिलिटेटर को सामाजिक सुरक्षा की दृष्टिगत नियमावली से आच्छादित किया जाए
6 आशाफैसिलिटेटर को पूरे राज्य में गर्मी एवं सर्दी की वर्दी एक ही रंग की दी जाए न कि अलग लग रंगों की
7 आशाफैसिलिटेटर को राज्य कर्मचारियों की भांति अवकाश की सुविधा दी जाए
8 आशा एवं आशाफैसिलिटेटर को पालसपोलियो ड्यूटी का रु 100 प्रतिदिन से बढ़ाकर रु 600 प्रति दिन किया जाए
9 आशाफैसिलिटेटरको कार्य के दौरान दुर्घटना अथवा मृत्यु होने पर 10 लाख दिया जाए ।
आज ज्ञापन देने वालो मे लक्ष्मी कुमरेती, आनन्दी गोदयाल, कुसुम चौहान, मकानी रावत, हरी देवी मंजू कला अनीता सुरेंद्र कौर मीनू पूजा वंदना बबली लक्ष्मी देवी सुचिता कांता बेदी अपर्णा प्रदेश उपाध्यक्ष अजयकांत भारतीय मजदूर संघ, सुनील बिष्ट जिला संगठन मंत्री भारतीय संगठन, पदाधिकारी अवनीश कांतइत्यादि शामिल थे।
साथ ही ज्ञापन के प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री जी उत्तराखंड, स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड शासन , महानिदेशक चिकित्सास्वास्थ्य, परिवार कल्याण उत्तराखंड देहरादून एंव निर्देशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड देहरादून को भी भेजी गई है।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।