पौडी

देहरादनू-मिशन एप्पल और कीवी मिशन की लंबित भुगतान राशि चाहने वाले किसानों की किसान न्याय यात्रा

आज कृषक कृषि बागबानी एव उद्यमी संगठन के बेनर तले मिशन एप्पल और कीवी मिशन की लंबित भुगतान राशि चाहने वाले किसानों की किसान न्याय यात्रा में किसानों पुलिस व्यव्स्था ध्वस्त करते हुए मंत्री के आवास में घुस गए मंत्री के आवास के बाहर पहुंचते ही किसान देवेन्द्र सिंह पंवार,सदानन्द बौडाई ,बलवंत गुसाइ ,देवेंद्र चौसाली अंदर ही घुस गए मंत्री से सब्सिडी देने के लिए नारे लगाने लगे ,इधर एक दल को पुलिस बहुत देर तक हुई झड़प के बाद सालावाला पुलिया से उठाकर एकता बिहार धरना स्थल पहुंचा दिया
आज गांधी पार्क में सुबह से एकत्रित हुए किसानों ने सरकार पर किसानों के साथ ठगी का आरोप लगाया l महासचिव संगठन दीपक करगेती ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम मंत्री गणेश जोशी से पांच बार मिल चुके हैं ,अनेकों बार ज्ञापन मुख्य सचिव,सचिव कृषि तक पहुंचा चुके हैं लेकिन सरकार के कान में जू तक नहीं रेंगी,सरकार योजनाओं के झूठे नंबर बनाने के लिए 1000 करोड़ विज्ञापन में खर्च करने को तैयार है लेकिन किसानों का 35 करोड़ चार सालों से रोककर बैठी है
संगठन के अध्यक्ष बीरबान सिंह ने कहा कि RIDF योजना से लग रही करोड़ों की पाली हाउस योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ने जा रही है लेकिन मंत्री का योजना पर कोई ध्यान नहीं है
किसानों के आंदोलन को उत्तराखंड क्रांति कारी दल और कॉंग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया | उत्तराखंड क्रांति कारी दल से प्रमिला रावत ,आशुतोष नेगी,मेजर संतोष ने और कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा गांधी पार्क पर अपना समर्थन देने पहुंचे और कहा कि किसानों के साथ अब हम भी प्रदर्शन करेंगे.
आंदोलन में टिहरी,उत्तरकाशी ,देहरादून,नैनीताल,अल्मोड़ा,पौड़ी आदि जिलों के किसान मौजूद रहे. एकता बिहार से सभी किसानों ने निर्णय लिया कि अब भुगतान जब तक नहीं होगा किसान धरने पर बैठेंगे.|

Related Posts