अल्मोड़ा-रीम गांव के भगवती मंदिर में सातों-आठों (गवरा देवी) एक दिवसीय मेले का आयोजन

रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी
अल्मोड़ा जिले के रीठागाड़ क्षेत्र के रीम गांव के भगवती मंदिर में सातों-आठों (गवरा देवी) एक दिवसीय मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मेले का संचालन पूर्व प्रमुख हरीश हनौला द्वारा किया गया, जबकि नवनिर्वाचित प्रमुख नीमा आर्या की अध्यक्षता में और पूर्व विधायक रघुनाथ जी की मुख्य अतिथि में, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सौजन्य से मेले का भव्य आयोजन किया गया।
भारी वर्षा के बावजूद क्षेत्रीय मातृशक्ति और लोक कलाकारों ने बढ़-चढ़कर अपना प्रतिभाग किया। टैंट आयोजन में पंकज पांडे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, लोककलाकर चंदन सिंह नेगी, बालम सिंह राणा, तिल राम, बहादुर राम, रमेश राम मोहन सिंह सुगड़ा, गिरीश सिंह सुगड़ा, पार्वती देवी, गोबिंदी मोतिमा देवी, गावली देवी, मुननी देवी आदि क्षेत्रीय लोक कलाकारों और मातृशक्ति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक झोड़ा-चाचरी के साथ बड़ी धूम से मनाया।
प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि रीमागाड़ा भगवती मंदिर नौगांव ग्राम सभा, लिगुड़ता ग्राम सभा और हटौला ग्राम सभा का प्राचीन मंदिर है। इस भगवती मंदिर में होली और सातों-आठों लंबे समय से विधि-विधान से मातृशक्ति द्वारा बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाए जाने की प्रथा चली आ रही है।