पौडी

इंटर कॉलेज कमलपुर के अनुज पोखरियाल ने प्रथम एंव वैशाली रही द्वितीय स्‍थान पर विकासखण्‍ड स्‍तरीय विज्ञान संगोष्‍ठी मे।

रिपोर्ट दरवान सिंह रावत

जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी के छात्र अनुज पोखरियाल ने एकेश्वर विकास खण्ड की विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 में प्रथम एवं छात्रा वैशाली रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विकास खण्ड एकेश्वर की विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी विषय क्वांटम युग का आरम्भ: सम्भावनाएं और चुनौतियां का आयोजन दिनांक 09 सितम्बर 2025 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज श्रीकोटखाल पौड़ी गढ़वाल में आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय रावत जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ अपने आशिष वचन द्वारा किया गया। एवं ब्लॉक विज्ञान समन्वयक मंदीप सिंह जी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रीठाखाल एवं सह ब्लॉक विज्ञान समन्वयक श्री विनोद मलासी जी द्वारा क्वांटम के लिए बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न करने हेतु आशीष वचन दिए गए प्रतियोगिता में भिन्न भिन्न विद्यालयों से 30 छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी के कक्षा 10 के छात्र अनुज पोखरियाल मार्गदर्शक शिक्षक श्री विवेक सिंह रावत एवं द्वितीय स्थान जनता इंटर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी की कक्षा 9 की छात्रा कुमारी वैशाली रावत तथा तृतीय स्थान पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत की कक्षा 9 की छात्रा कनिष्का कैंथोला मार्ग दर्शक शिक्षक संजय नेगी जी ने प्राप्त किया

कार्यक्रम में अन्य विज्ञान शिक्षक राकेश पोखरियाल जी, कैलाश भारद्वाज जी, संदीप रावत जी, गजेन्द्र सिंह जी, संजय काला जी, सत्यवीर सिंह जी, दीपक आर्य जी व अन्य शिक्षक शामिल रहे ।
***********

आज 10 सितम्बर 2025 को जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी में उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं स्वतन्त्र भारत के चतुर्थ गृह मंत्री भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त जी की 139 वीं जयन्ती (138 वीं वर्षगाठ ) के अवसर पर जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी विद्यालय परिवार द्वारा स्वः गोविंद बल्लभ पंत जी को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आयोजित समारोह में विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी विकास खण्ड एकेश्वर में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता छात्र अनुज पोखरियाल एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रा वैशाली रावत तथा मार्गदर्शक अध्यापकों श्री निहिल मोहन जी व श्री विवेक रावत जी को विद्यालय में सम्मानित किया गया ।
अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
  • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।

Related Posts