पौडी

नैनीडांडा- चमाडा में आज बाग़ ने गाय को बनाया निवाला!

रिपोर्ट महिपाल रावत

नैनीडांडा विकास खण्‍ड के राजकीय इंटर कॉलेज चमाडा व पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमाडा में आज बाग़ ने गाय को बनाया निवाला। अध्‍यापक धमेंन्‍द्र नेगी एंव हर्षवर्धन नेगी के अनुसार यह वह गाय जो छोडी हुई है यानि बऊया गौर जो स्‍थानीय लोगो ने छोड रखे है यह पिछले एक माह के अंदर पांचवी बार ऐसा हुआ है। प्रधानाध्‍यापक रा प्रा वि चमाडा ने खण्‍ड शिक्षा अधिकारी को पत्र द्वारा अवगत कराया है की लगातार इस तरह से बाध की सक्रियता के कारण विद्यालय मे आने वाले छात्र एंव छात्राओ मे भय का कारण है और अभिभावक बच्‍चो को स्‍कूल मे भेजने से डर रहे है और दुर दराज से अपने वाले बच्‍चो के पठन पाठन के लिए आते है तो उनमे किसी भी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। प्रशासन शीध्र इस पर संज्ञान ले।

बताते चले पिछले कुछ सालो से गुलदार या जंगली जानवरो को आंतक काफी बढ़ गया है प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है। एक तरफ जंगली जानवरो बंदर सुअरो की वजह से लोग खेती छोड रहे है वही दुसरी तरफ पशुपालन भी कम होता जा रहा है स्‍थानीय लोगो को रोजगार न होने पर जानवरो को भी छोडा जा रहा है गौशाला के नाम पर केवल व्‍यवस्‍थ है। दुसरा जब से कार्बेट पार्क मे सफारी ओर पर्यटको की बढ़ती तादात के कारण जंगली जानवरो कई सालो से नैनीडांडा रखणीखाल क्षेत्र मे आंतक मचा रहे है आम आदमी का अकेले मे निकलना मुशिकल हो गया है। प्रशासन केवल खानापुर्ति या व्‍यवस्‍था तक रह गया है।

प्रशासन से अनुरोध है की इस विषय पर गंभीरता से विचार करे एंव स्‍थानीय लोगो की सोचे गांव मे बनते जंगलो पर ध्‍यान दे कृषि योजनाऐ बागवानी और पशुपालन का कम होना गांव का लगातार खाली होना कोई छोटी बात नही इस पर धरातल पर ग्राम सभा स्‍तर पर बात कर मे योजनाओ को बनाऐ साथ साथ बढ़ते जंगली जानवरो पर लगाम कैसे लगे पर शीध्र की कार्यवाही करे एंव जो लोग मवेशियों को ऐसे ही छोड देते पर संज्ञान लेकर उन्‍हे गौशालो तक पहूंचाऐ या गौशाला खोली जाए ताकि गौ माता गौ सेवा पर सरकार ध्‍यान दे देवभूमि पर ऐसे गौमाता की हालत ठीक नही।
अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।

युटयुब चैनल https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअप https://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611

Related Posts