देहरादून-किरण पुर्वाल कि मौत की निष्पक्ष जांच के लिए पिता ने लगाई उत्तराखण्ड महिला आयोग से गुहार।

देहरादून -पिछले माह नेहरु कालोनी देहरादून मे 30 जुलाई को किरन पूर्वाल ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। परन्तु पूर्वाल के पिता महावीर प्रसाद नौटियाल जो ऋृषिकेश श्यामपुर मे रहते है का कहना है की उनका दामाद विजय पूर्वाल आये दिन पूर्वाल से मारपीट एंव गाल गलौज करता था एंव दहेज हेतु भी उसे प्रताडित करता था। जिस दिन यह घटना घटना पुलिस द्वारा प्राप्त हुई की उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है जबकी यह सुचना लडकी के ससुराल से प्राप्त होनी चाहिए थी उन्होने शक जताया है की मृतक पुत्री के शरीर पर मारपीट के निशान थे। दुसरा सूचना के आधार पर कमरा अंदर से बंद था और पुत्री एंव दामाद अंदर कमरे मे उपस्थित थे तो मेरी पुत्री कैसे आत्महत्या कर सकीत है। एंव पुलिस के अनुसार पुलिस के आने से पहले ही दामाद विजय पूर्वाल ने पुलिस के आने से पहले ही शव को पंखे से नीचे उतार दिया था एंव उसका शव बैड पर पडा था। पिता ने बेटी की हत्या का आशंका जताई है। जिसे लेकर वह पुलिस द्वारा कार्यवाही सही न हो ने को लेकर आज वह उत्तराखण्ड महिला आयोग कुसुम कण्डवाल पर जाकर अपनी बात रखी और कठोर एंव निष्पक्ष जांच की मांग की है।
महिला आयोग कुसुम कण्डवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादुन को इस पर कार्यवाही करने को लेकर पत्र लिखा है और 30 अगस्त तक उन्हे कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है।