राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में 79वे स्वतंत्रोत्सव का उत्साहपूर्वक का आयोजन।

राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में 79वे स्वतंत्रोत्सव का उत्साहपूर्वक हुआ आयोजन: पूर्व छात्र युवा उद्यमी आनंद सिंह रावत एवम अमित करगेती ने आत्मनिर्भर सशक्त भारत बनाने में युवाओं को किया प्रोत्साहित
राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में 79वे स्वतंत्रोत्सव के पुनीत अवसर का शुभारंभ शासनदेशनुसार पूर्वाह्न 9:00 बजे माननीय प्राचार्य प्रो पुष्पेश कुमार पांडे के मार्गदर्शन में प्रभारी प्राचार्य डॉ अलका कोली द्वारा ससम्मान ध्वजारोहण से किया गया तथा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा कार्यक्रम सारिणी साझा की गई।
तत्पश्चात उच्च शिक्षा निदेशक का शुभकामना संदेश का वाचन किया गया गया जिसमे उन्होंने समस्त प्राचार्यों, प्राध्यापको, विद्यार्थियों एवम शिक्षेणात्तर कर्मचारियों को उच्च शिक्षा में गुणवत्ता एवम दायित्वबोध की कार्यसंस्कृति अपनाने पर प्रोत्साहित किया।
इसी क्रम में रैली का आयोजन किया गया जिसमे ध्वजवाहक छात्र मोहित कुमार ने रैली का नेतृत्व किया । इस रैली में पूर्व उत्तराखंड आंदोलन स्वतंत्रता सेनानी श्री पूरन कारगेती एवम भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश जोशी समेत कई क्षेत्र के सम्मानित जनों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अलका, कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां , डॉ रवींद्र, कार्यालय स्टाफ भूपेंद्र,ललित, सुनील,रोहित,गिरीश,अरुण,जगदीश एवम कई विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवम शौर्य दीवार पर श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी द्वारा धराली में हुए जल प्रलय से आहत हुए सभी जनों के स्वास्थ लाभ के लिए प्रार्थना के लिए सभी को आह्वान किया गया एवम उस त्रासीडी में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम की आभा पूर्व छात्र एवम युवा उद्यमी आनंद ,अमित करगेति , दीपक चंद्र एवम दीपक चंद्र जोशी द्वारा बढ़ाई गई जिसमे उन्होंने अपने निजी उद्यमों जैसे इवेंट मैनेजमेंट एवम वीडियोग्राफी ,होमस्टे,कैटरिंग व्यवसाय, डेयरी के सफल अनुभवों को साझा कर सभी विद्यार्थियों को पढ़ते पढ़ते आत्मनिर्भर बनने के लिए एवम नई शिक्षा नीति से लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज ऊर्जावान नवप्रवेशित विद्यार्थियों के प्रदर्शन से हुआ। हरघर तिरंगा अभियान के अंतर्गत छात्र मोहित कुमार के द्वारा ध्वजा संहिता 2002 के मुख्य बिंदुओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । इसी क्रम मे कृष्ण कुमार,प्रवेश कुमार , शारूख ,सुहेब द्वारा स्वधीनता दिवस पर उत्कृष्ट विचार भाषण में माध्यम से पटल पर रखे गए। गीता एवम ममता द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई तथा साहिबा, माही एवम तनुजा द्वारा स्वरचित कविता पाठ का सुंदर वाचन किया गया।
अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ अलका द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल से से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम के सफल सम्पादन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , महाविद्यालय स्टाफ साहिबा, कविता, कामिनी, सुमित, मनीष, महेश, शुभम ,दीपक ,ममता, प्रवेश, मोहित, कृष्णा, नीरज , अमित समेत कई विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।