चमोली

चमोली-पंचायत चुनाव मे पुलिस कि सतर्कता थाना नंदानगर ने चलाया चेकिंग अभियान

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

नंदा नगर घाट थाने के द्वारा क्षेत्र में आगामी दिन में होने वाले पंचायत चुनाव के अंतर्गत लगातार क्षेत्र में ग्रस्त की जा रही है अचार सहिता उल्लंघन ना क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनी रहे काण्डई पुल बाजार के समीप बैरिकेड करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें Sub Inspector मनोज भट्ट जी द्वारा बताया गया क्षेत्र में चुनाव मे अराजकता ना फैले इसलिए लगातार गस्ती की जा रही है व नशीले पदार्थों का उपयोग चुनाव मे ना हो सको इसी केमध्य नजर रखते हुए नंदानगर घाट थाना क्षेत्र द्वारा मुख्य स्थानो को चयनित करते हुए वहा पर बैरिकेड किया गया है चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र शांति बनी रहे और नियमित रूप से प्रशासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार चुनाव हो सके!

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts