द्वारी (पैनों 3) के ग्राम पंचायत प्रधानों ने की क्षेत्र में राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) की नियुक्ति की मांग।
रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रवत
रिखणीखाल प्रखंड का दूरस्थ व सीमावर्ती गाँवों के ग्राम पंचायत प्रधानों ने (ग्राम पंचायत द्वारी, नावेतल्ली, सिलगाव, तोलियोडांडा,सतगरिया आदि) ने जिलाधिकारी गढ़वाल को पत्र भेजकर राजस्व उप निरीक्षक केन्द्र द्वारी में शीघ्र राजस्व उप निरीक्षक नियुक्त करने की मांग की है।पूर्व में तैनात राजस्व उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान का तबादला अन्यत्र हो गया है।अंग्रेजी हुकूमत से अभी तक मात्र राजेन्द्र चौहान ही इस केन्द्र में रहे।बाकी सल्तनत मलणगाव, गाडियू पुल,कुमाल्डी आदि से ही चलती रही।खबर है कि द्वारी क्षेत्र का प्रभार गाडियू पुल क्षेत्र के पटवारी को दिया हो।जो कि इन ग्राम पंचायतों से दूर व कटा हुआ है।जहाँ हर किसी को आने जाने में परेशानी है।गांवों की कोई भी शिक़ायत लड़ाई, झगड़ा, मारपीट, भूमि विवाद, दाखिल खारिज आदि कई विवाद सुलझाने व निपटारा की परेशानी होती है।
आमतौर पर यह भी देखा गया है कि कोई भी कर्मचारी इस क्षेत्र में सेवा देने में असमर्थ पाये जाते हैं। इसका मुख्य कारण उनके आवास व कार्यालय भवन न होना,पेयजल समस्या, यातायात का अभाव, संचार नेटवर्किंग का न होना आदि की कमी खलती रहती है।
सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, सरपंच वन पंचायतों व आम जनता की मांग है कि बिना देरी किये द्वारी में राजस्व उप निरीक्षक की तैनाती की जाये।