रुद्रप्रयाग-लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 05 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188ipc व 51(B) D.M.एक्ट में की गई कार्यवाही
Report- Satyapal Negi- Ruderparyag
भारत व उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 3 मई तक राज्य को लॉकडाउन किया गया है जिसके अंतर्गत आवश्यक सेवाओं (दवाईया,खाद्य,पदार्थ,डीजल पेट्रोल,दूध,सब्जी,फल आदि) को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद करने के संबंध में पारित आदेश के क्रम में *पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री नवनीत सिंह* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में *आज दिनांक 17 अप्रैल 2020* को *श्री जहांगीर अली थानाध्यक्ष उखीमठ द्वारा 05 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 ipc व 51(B) DM act में कार्यवाही की गई| जो थाना क्षेत्र बाजार में बिना मास्क के घूम रहे थे|*

*





