देहरादून

उत्तराखंड कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय 6 मुद्दों पर कैबिनेट ने दी स्वीकृति

Satyapal  Negi,                 Dehradun
6 मुद्दों पर कैबिनेट ने दी स्वीकृति*
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा विभाग में लैब टेकनिशियन के पदों की सेवा नियमावली को मंज़ूरी, 347 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ़
कैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर हुई चर्चा
राज्य में कोरोना टेस्ट की जांच लायी जा रही है तेजी
823 पॉजिटिव मरीजों के लिए राज्य के पास है बेड
राज्य में 251 वेंटिलेटर राज्य के पास है, 455 राज्य के पास आईसीयू है, 31 हज़ार 77 राज्य में एन-95 मास्क उपलब्ध है
राज्य में कोरोना के लिए अवश्यकता अनुसार पर्याप्त इंतज़ाम
राज्य में खाद्य सामग्री ख़ुद नहीं कर पाएगी वितरण।
प्रशासन के ज़रिए दी जाएगी राहत
लॉक डाउन को लेकर कैबिनेट में चर्चा- कौशिक
राज्य सरकार ने केंद्र को लॉकडाउन बढ़ाने की सिफ़ारिश, निर्णय केंद्र पर छोड़ा
राज्य में चार तरह के राशन कार्ड पर सरकार का फ़ैसला।
 राज्य में मंत्री और विधायकों के 30 प्रतिशत वेतन की कटौती।
2 साल तक विधायक निधि में 1- 1 करोड़ की सालाना कटौती
 अगले दो सालों तक होगी कटौती
 मंत्री विधायक प्रभारी मंत्री घर से ही करेंगे विकास समीक्षा

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *