नैनीडांडा-रामानंद मधवाल प्रबंधक और महेंन्द्र सिंह रावत अध्यक्ष ज इं कॉलेज नैनीडांडा निर्वाचित हुए।

रिपोर्ट महिपाल सिंह रावत
जनता इंटर कॉलेज नैनीडांडा की नवीन प्रबंध समिति चुनाव में श्री रामानंद मधवाल निर्विरोध प्रबंधक चुने गए जनता इंटर कॉलेज नैनीडांडा पौड़ी गढ़वाल में नवीन प्रबंध समिति का चुनाव दिनांक 2 अप्रैल से से दिनांक 6 अप्रैल 2025 तक चुनाव अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार राणा प्रधानाचार्य पब्लिक इंटर कॉलेज जोगिमढ़ी एवं चुनाव पर्यवेक्षक श्री आनंद सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धुमाकोट की देखरेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ नवीन प्रबंध समिति में श्री रामानंद मधवाल प्रबंधक, श्री रामेंद्र सिंह उप प्रबंधक श्री महेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह रावत उपाध्यक्ष, श्री मनवर सिंह कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुई कार्यकारिणी के से सदस्य जो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं इस प्रकार से हैं श्री सत्येंद्र सिंह रावत श्री राजेश सिंह श्री शिव सिंह बिष्ट श्री सुरेंद्र सिंह श्री संजय सिंह श्रीमती रेखा देवी श्री कृष्ण सिंह इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सत्येंद्र कुमार शर्मा जी उपस्थित रहे। बताते चले यही प्रबंधक टीम पिछले वर्ष भी भारी मतो से जीत पर आई थी तब से जनता इंटर कॉलेज
नैनीडांडा मे काफी सुधार और स्कूलो की काफी अच्छी हालत हुई है साथ स्कूल की काया पलट हुई आगे भी प्रबंधक रामानंद मधवाल ने बताया हमे आगे स्कूल मे होस्टल एंव अध्यापको के लिए सुविधाऐ करते जा रहे है।
पहाडो की आवाज परिवार की तरफ से नए प्रबंधक कमेटी को हमारी हार्दिक शुभकामनाऐ।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनल https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने