देहरादून

ब्रिक्स सम्मेलन की सफलताओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी को भेजा बधाई संदेश

ब्रिक्स सम्मेलन की सफलताओं में भारत की सकारात्मक भूमिका के निर्वहन प्रधानमंत्री मोदी तथा विदेश मंत्री जयशंकर को संयुक नागरिक संगठन की ओर से भेजा गया बधाई संदेश। संगठन के महासचिव सुशील त्यागी द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है की विश्वयुद्ध की ओर अग्रसर दुनिया में पारस्परिक सहयोग,अंतरराष्ट्रीय वित्तीय तथा सार्वजनिक राजनीतिक प्रणाली में सुधार आदि विषयो को लेकर भारत के अभिन्न मित्र देश रूस में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन की उपलब्धियों पर हमें गर्व है। गैर पश्चिमी देशों में पारस्परिक विश्वास,एकजुटता,मित्रता पर आधारित प्रयास,के पीछे

भारत की स्वतंत्र विदेश नीति और विश्व शांति की भावनाओं की अवधारणा हैं। ब्रिक्स सम्मेलन की सफलताओं में भारत चीन के नए संबंधों की शुरुआत भी शामिल रही है।सीमाओं पर शांति की नईं पहल से भी विश्व में नया संदेश गया है। पत्र के अंत में आशा प्रगट की गई है की हमारा देश ब्रिक्स के माध्यम से दुनिया के गुटनिरपेक्ष विकासशील,विश्व शांति के पक्षधर अन्य देशों को भी भविष्य में एकजुट करने में भी सफल होगा। प्रेषक:: सुशील त्यागी, महासचिव संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून ।

Related Posts