पौडी

रिखणीखाल-तोलयूंडांडा रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में गिद्ध दिवस पर गिद्ध बचाव गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत

आज दिनांक 7 सितंबर 2024 को गिद्ध मार्ग दुर्गम गांव तोलयूंडांडा रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में गिद्ध दिवस पर गिद्ध बचाव गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य गिद्ध को विलुप्त होने से बचना व इनकी संख्या में वृद्धि करना है
2010 से गिद्ध बचाने में प्रयासरत शिक्षक श्री दिनेश चन्द्र कुकरेती प्रतिवर्ष गाँव गांव जाकर लोगों को पक्षी संरक्षण की जानकारी देते हैं और गिद्ध बचाव गोष्ठी का आयोजन करते है
इस अवसर पर श्री कुकरेती ने बताया कि कीटनाशक के प्रयोग से गिद्ध के झुंड के झुंड समाप्त हुए हैं ओर वनों में आग लगना व भोजन की कमी इनको बहुत अधिक प्रभावित किया है वर्तमान में 10 में से 3 प्रजाति इस क्षेत्र में देखा जा सकता है जिनमेँ अधिकतर खाकी रंग के है मार्च में 120 से अधिक गिध्दों का एक झुंड इस क्षेत्र में देखा गया जिनको बचाने की ज़िमेदारी हम सभी की है


इस अवसर पर ग्राम प्रधान तोलयूँडांडा श्री हरेन्द्र सिंह रावत ने ग्रामीणों को गिद्ध पक्षी को बचाने हेतु कार्य करने को कहा
ज. इ. का चैड चैनपुर के प्रधानाचार्य श्री धनपाल सिंह रावत ने कहा हमारे क्षेत्र में पक्षियों की बहुत से प्रजाति रहती हमे उन सब का संरक्षण का कार्य श्री कुकरेती जी की साथ मिलकर करना चाहिए
श्री प्रेम सिंह रावत ने कहा कि श्री कुकरेती जी कई वर्षों से पक्षियों को बचाने का कार्य कर रहे हैं आज इस गोष्ठी से हमारे गांव के लोग जागरूक होकर गिद्ध के साथ साथ सभी पक्षियों को बचाने का कार्य करेंगे
इस अवसर पर रा प्रा वि तोलयूं डांडा के प्रधाना अध्यापक श्री लक्ष्मण सिंह रावत ने विद्यालय स्तर पर बच्चों को पक्षियों के महत्व के बारे में बताना चाहिए ।
संदीप रावत ने गिद्ध का धार्मिक महत्व के बारे में बताया
इस अवसर पर राजदर्शन मैंदोला ,अर्जुन सिंह, प्रेम सिंह ,संतन सिंह रावत ,कृष्णा देवी, गीता देवी, सुरजी देवी,कांति रावत,दिगपाल सिंह, प्रियंका देवी,आरती देवी,रेनू देवी,दीपा देवी,जमोत्री देवी सहित बहुत संख्या में ग्रमीण उपस्थित थे।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts