नैनीडांडा- आसौगाठ के बाखली गांव मे चोरी, चौरो को बुलंद होते हौसले।
रिपोर्ट पुरण चंद्रा ,पौडी
पहाडो मे आजकल चोरी की घटनाऐ आम होने लगी है वह कल्जीखाल हो नैनीडांडा या अन्य क्षेत्रो से ऐसी खबरे लगातार आ रही नैनीडांडा मे पिछले साल मंदिरो से लगातार धण्टियों की चोरियां हुई ओर अभी पिछले दिनो नैनीडाडा ब्लॉक के ग्राम आंसों बाखली में श्री संजय कुमार जी जब 14 सितम्बर को अपने घर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने बड़ी सावधानी घर के ग्राउंड फ्लोर का लॉक तोड़कर नीचे से मंजुल (उपरी) मंजिल मे प्रवेश कर घर के सारे तांबा पीतल के तोले गागरें पीतल की प्राते लोटे व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए जेसा की जानते ही है तांबे पितल कांसे की बार्तन भारी और कीमत के होते है । जब की ऊपर के दोनो कमरों के बाहर लगे ताले सही सलामत लगे पड़े थे। गांव वाले अंदेशा कर रहे है इसे कोई गांव आसपास का ही हो सकता है जिसे यह जानकारी हे कौन गांव मे है या कौन नही है कार्य अवश्य बाहरी ने किया होगा पर कहां क्या पडा है कहां क्या रखा है यह उपरी मंजिल के बाहर लगे ताले से समझा जा सकता है की कोई खास भी इसमे शामिल हो सकता है।
बताते चले इस इस क्षेत्र में कुछ समय से मंदिरों की चोरियां किसी की बकरिया और अब घरों में रैकी के तहत घुसकर डकैती के संगीन अपराधों का अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामीण पुरण चंद्रा ने बताया की गांव मे केवल बुजूर्ग है ऐसे मे उनके अकेले रहने मे हमे डर सता रहा है की उन्हे अकेले छोडे या नही। प्रशासन कुछ करता नही है न ही नजदीक को पुलिस चौकी जिससे कोई कार्यवाही हो सके।
इस क्षेत्र में यह काम किसी गिरोह के तहत काफी समय से हो रहा है। उचित कारवाही न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है।
ग्राम प्रधान हरीओम के द्वारा अपने नजदीकी पुलिस चौकी मे जाकर इतला भी किया तो वहां से भी आश्वासन के अलावा कोई खास रिस्पॉन्स नही मिला । क्षेत्र में लगातार बढ़ती एसी बरदातो से स्थानिया लोगों में आक्रोश और दहशत का माहोल बना हुआ है।
प्रशासन से ग्रामीण मांग कर रहे है की गांव मे या तो बुजूर्ग है या मजबुर लोग वह गांव मे रहना चाहते है पर दवा पानी या अन्य कार्यो के लिए बाहर निकलना पडता है ऐसे मे ऐसी घटनाओ को स्वंय को भी खबरा महसुत कर रहे है मांग की जा रही है पहाडो मे बाहरी या व्यवसाय के नाम पर आने जाने वालो पर रोक हो। एंव आसपास के क्षेत्र या मार्किट मे ऐसे बर्तन खरीदने वाले या उन्हे बेचने वालो की पहचान हो यदि कार्यवाही नही होगी तो इनके हौसले बुलंद होगे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611