धुमाकोट-एन एच जोगी घोरी बैंड पर हाल ही बनाई दिवार गिरी मकान मकान को खतरा
रिपोर्ट महिपाल रावत
जड़ाऊखांद में जोगी घोरी बैंड N.H.309 पर मोहन ध्यानी के मकान के पीछे दीवार ठेकेदार द्वारा बनाई गई थी जो सरकारी पैसे से बनी वह कुछ ही दिन मे बरसात भी नही झेल पाई और एन एच की दीवार गिर गई है। ठेकेदार ने काफी मेहनत के साथ यह कार्य किया जो कुछ ही दिन चल पाया। मोहन ध्यानी जो ग्राम प्रहरी संगलिया बिचला जडा़ऊखांद के है का कहना है इसके चपेट में दूसरा मकान भी आ रहा है। इन्होंने शासन प्रशासन से भी बात की है लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुआ। उनका कहना है इससे और मलबा आने का खतरा है इस बार बरसात काफी हो रही है और मकान को भी खतरा बना हुआ है।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611