दिल्‍ली एन सी आर

वसुंधरा रोटरी क्लब द्वारा फ्री हेल्थ चेकउप SGPulic स्कूल वसुंधरा गाज़ियाबाद मे लगाया गया।

आज वसुंधरा रोटरी क्लब  द्वारा फ्री हेल्थ चेकउप वसुंधरा के बहु चर्चित स्कूल SGPulic स्कूल sector 15 वसुंधरा गाज़ियाबाद मे हुई  जिसमे पार्षद भाटी जी इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि थे साथ ही डिस्ट 3012 वसुंधरा वलब के सहायक गवर्नर Rtn संजय अग्रवाल जी भी हेल्थ चेकउप प्रोग्राम मे शामिल हुए

इस हेल्थ चेकउप प्रोग्राम को मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के सहयोग से किया और तरह तरहफ्री हेल्थ चेक अप किया जिसमे Eye, Ecg, ortho, free blood sample, genral consultant,opthal, dental,Bp, RBS आदि के फ्री टेस्ट किए
.
इस प्रोग्राम को सफल बनाने मे S G Public के संस्थापक Rtn RR khanna जी जिनको समाज मे सेवा करने का बहुत शौक है इसलिए khanna जी ने SGPublic मे इस प्रोग्राम की सहमति दी वो भी अपनी पत्नी Rtn vibha khanna के साथ इस समाजिक मे पहुँचे और लोगो का उत्साह बढ़ाया

इस हेल्थ प्रोग्राम मे वसुंधरा और उसके आस पास के निवासी भारी संख्या मे पहुँचे यह हेल्थ चेकउप सुबह 11 बजे शरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला जिसका फायदा आम आदमी को मिला


.
इस health checkup के प्रोजेक्ट के chirman Rtn संजय gupta ने सभी काम को बढ़िया इंतजाम किया जिसमे उनका साथ रोटरी क्लब के अध्यक्ष Rtn अनिल सागर, सेक्टरी मुदित कुलश्रेष्ठ, क्लब ट्रैंनर Rtn कमल गोयल ने मिलकर किया जिसकी सभी लोगो ने सराहा!

इस प्रोग्राम मे क्लब के Rtn प्रिंस अग्रवाल (AG/ Ipp)ने पानी और कोल्ड ड्रिंक को sponser किया

*इस प्रोग्राम को सही तरह से सुचारु रहे इसमे
क्लब के अन्य रोटरी मेंबर्स Rtn सुशील अग्रवाल , Rtn शालभ सिंगल, Rtn ऋषि बंसल , Rtn लोकेश, Rtn छोटे लाल गुप्ता ,Rtn कुमार विक्रम, Rtn आशीष मेहता शामिल हुए*

महिला शक्ति भी इसमें जोर शोर से इसमे शामिल हुई जिनमे Rtn अयूसी अग्रवाल, स्वाति सिंगल, सोनी अग्रवाल,धर्मपत्नी छोटे लाल गुप्ता जी भी इस नेक काम मे सबका साथ दिया

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *