आगरचट्टी सड़क कि ख़राब स्थिति के कारण 15 सितम्बर को गैरसैंण में जन आंदोलन
रिपोर्ट -नरेन्द्र प्रसाद बरमोला गैरसैण
गैरसैंण ब्लॉक के आगरचट्टी से बोखनारा की सड़क, जिसकी मुख्य सड़क से दूरी 8 किलोमीटर है ,और यह सड़क कई गांवों को मुख्य सड़क तक लोगों को पहुंचने का मुख्य साधन है मगर वर्तमान में इस सड़क कि दिशा इतनी खराब है कि इस सड़क पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शासन और प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण लोग काफी आक्रोशित हैं। और 15/9/2022 को सभी जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र कि जनता के साथ तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है ।