कल्जीखाल में प्रमुखा श्रीमती बीना राणा नें हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हर घर तिंरगा
रिपोर्ट विक्रम पटवाल कल्जीखाल पौडी
आज कल्जीखाल में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा नें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ लोगों को तिरंगा देकर एवं प्रभात फेरी निकाल कर किया उन्होंने लोगों से
इस अभियान को सफल बनाने की अपील की
कार्यक्रम में लोगों नें एवं स्कूली बच्चों नें भी भाग लिया
तिरंगा लेकर प्रभात फेरी कल्जीखाल ब्लॉक सभागार से कल्जीखाल बाजार तक निकाली गई
इस कार्यक्रम में कई लोगों नें बढ चढ कर हिस्सा लिया जिसमें अशोक डुकलाण, रविन्द्र बिष्ट, अशोक रावत, संजय पटवाल, अर्जुन पटवाल, दिनेश खरकवाल, राजेन्द्र प्रसाद, अजय पटवाल, महेंद्र मवाना, आशीष राणा, नवीन, वीरेन्द्र बिष्ट, संजय, नरेंद्र पटवाल आदि समाज सेवियों एवं स्कूली बच्चों नें प्रतिभाग किया