“स्यारा रिटेल्स” के विनोद नगर स्टोर में प्रकृति से जुड़ाव तथा हरियाली और समृद्धि के प्रतीक लोकपर्व हरेला का त्यौहार मनाया गया।
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में उत्तम गुणवत्ता वाले उत्तराखंडी उत्पादों के सबसे बड़े स्टोर “स्यारा रिटेल्स” के विनोद नगर स्टोर में प्रकृति से जुड़ाव तथा हरियाली और समृद्धि के प्रतीक लोकपर्व हरेला का त्यौहार सभी शुभचिंतकों के साथ मनाया गया। पौधारोपण कर के प्रकृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ किया गया। सभी ने निर्णय लिया पौधों की सुचारू रूप से देखभाल की जाएगी, साल में जब भी समय मिलेगा तब पौधारोपण/वृक्षारोपण किया जाएगा और त्योहार के सच्चे रूप से मनाया जायेगा। कार्यक्रम में स्वर कोकिला श्रीमती कल्पना चौहान , प्रसिद्ध संगीतकार श्री राजेंद्र सिंह चौहान,समाजसेवी डॉ सतीश कलेश्वरी, श्रीमती रेनू उनियाल, श्री संजय उनियाल, श्री विजय बिष्ट, श्री प्रदीप वेदवाल , लोकगायक मुकेश कठैत, श्रीमती संगीता सकलानी, श्रीमती सरस्वति देवी आदि ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया। स्यारा रिटेल्स से सुश्री गरिमा सुन्द्रियाल, श्री दीपक ध्यानी, श्री दीपक चौधरी, श्री रमेश बौंठियाल एवं टीम स्यारा रीटेल्स ने सभी का स्वागत किया ! प्रकृति को बचाइए, जैविक खाइए और स्वस्थ रहिए इसी संकल्प के साथ सयारा रिटेल द्वारा प्रतिभाग करने वाले सभी आगन्तुकों को भगवद गीता कि एक प्रति एवं स्यारा रिटेल का २०२२ का कलेंडर दिया गया।