नगर पालिका क्षेत्र कर्णप्रयाग में बीते 1 सप्ताह से चल रहा है पानी की किल्लत जनता परेशान
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित चमोली
कर्ण प्रयाग मैं जल संस्थान द्वााारा नहीं हो रही पाइप लाइन ठीक । काफी समय से आईटीआई कॉलेज के आसपास की कॉलोनी मे पानी की हो रही परेशानी मिलो दूर से भरकर ले जा रहे हैं पानी। कभी कबार आता है टैंकर आता है तो कुछ काम हो रहा है परंन्तु पानी की परेशानी का सामना कर आम जनता महिलाये रही है पर प्रशासन ध्यान नही दे रहा है कृपया की जनता नगर पालिका क्षेत्र करणप्रयाग में बीते 1 सप्ताह से चल रहा है पानी की किल्लत प्रशासन ध्यान दे।