Uncategorized

पट्टी गुज्‍डू मे बाघ का मवेशियो पर हमला लगातार जारी । प्रशासन किसी हादसे के इंतजार मे।

जैसा की पहले भी खबर दिखाई जा चुकी है की पट्टी गुज्‍डू के दिगोली सिरखेत बिरखेत बराथ मे बाघ  का खतरा लगातार बना हुआ वन विभाग धुमाकोट से कमलेश ध्‍यानी ने दो लोग भेज कर खाना पुर्ति की हमे अभी तक यह नही बताया गया की कार्यवाही कया हुई गांव मे यह कह दिया गया की जब दिखे तो फोन करना यानि वह सामने आ जाये तो खुद पर हमला हो जाए तो फोन करे या आज आगे बात करो हमारे बस का कया है जबकी कुछ तो हवा देवी मे मैच देखने मे व्‍यस्‍त है।

आज की सिरखेत गांव मे गाय की बछडे को बाध ने निवाला बना लिया ओर वह अभी सिरखेत के नीचे ही है वहां से उसकी आवाज गांव वाले साफ साफ सुन पा रहे है गांव मे दहशत का आलम है जबकी 5 केस दिगोली गांव मे 4 केस सिरखेत मे बराथ मे बैलो पर हमला मल्‍ला बराथ मे बकरी का निवाला बिरखेत मे एक बकरे को निवाला ओर वन विभाग के लोग कहते है आदमी पर हमला तो नही कर रहा न यानि की किसी ने जो मवेशी प्‍यार से पाले है या किसी की आय का जरीया वह खत्‍म हो रहा तो कोई परवाह नही न ही उनके बस का तो आगे क्‍या ऊपर लिख कर दिया की यहां पर एक माह से लगातार बाध का खतरा है क्‍या यह लिख कर आगे दिया गया पता नही

आप सभी से अनुरोध खबर को पढे प्रशासन तक पहूंचाये क्‍योंकि प्रशासन तभी कार्य करेगा जब एकजुट होगे गांव मे प्रशासन जनप्रतिनिध जो जानते है  क्‍या उन्‍होने कोई कार्यवाही स्‍वंय की या आगे लिखा फोन किया नही कयों हम अपने हक के लिए एक नही अपना ही स्‍वंय का नुकसान होता देख रहे है बाध लगातार वही आस पास है वह एक नही दो से जयादा है दो तो बिरखेत बराथ के लोगो ने देखे कहा जा रहा वह ज्‍यादा भी हो सकते है सतर्क रहे चौकन्‍ने रहे एक माह सह वही आस पास रहने का मतलब उटिडा दिगोली, नलाई कुठेलगांव संदणा सिरखेत बिरखेत बराथ गिजार पंतगांव किनाथ तक के लोगो से अनुरोध चौकन्‍ने रहे रात मे आग जलाये ओर प्रशासन से गुहार लगाये।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *