पर्यटन

एक आध्यात्मिक अनुभव : योग गुफा में पीएम मोदी

केदारनाथ में यदि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ध्यान, योग के साथ कुछ समय एकांत में व्यतीत करना चाहते हैं, तो अब ये संभव है। केदारनाथ मंदिर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ध्यान साधना के लिए रुद्र गुफा यानी ध्यान गुफा बनकर तैयार हो गई है। साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से पहाड़ी शैली में इस गुफा को तैयार किया गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से इस गुफा में रहने-ठहरने और शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था कराई गई है। ध्यान लगाने के लिए नितांत प्रकृति की गोद में बनाई गई ये एक आधुनिक गुफा है।

योग गुफा से केदारनाथ मंदिर और भैरव नाथ मंदिर के दर्शन होते हैं। स्थानीय पत्थरों से इसका निर्माण किया गया है। इसके प्रवेश द्वार पर लकड़ी का एक दरवाजा भी लगाया गया है। यहां विश्राम के लिए बिस्तर के साथ बिजली, पानी की पूरी व्यवस्था है। इसके साथ ही आपको सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम की चाय और रात्रि भोजन की भी पूरी व्यवस्था की गई है। ताकि यहां समय व्यतीत करने के दौरान आपको किसी किस्म की कोई चिंता न रहे। वैसे तो गुफा को एकदम एकांत में बसाया गया है। लेकिन यदि कोई मुश्किल आन पड़े तो एक एसआईपी फोन के जरिये आप गढ़वाल मंडल विकास निगम के मैनेजर से किसी भी समय बात कर सकते हैं। मेहमान की खातिरदारी के लिए यहां एक कर्मचारी की भी व्यवस्था की गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *