उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग की नवनियुक्त जिलाधिकारी वन्दना चौहान ने पत्रकार वार्ता मे रखी अपनी बाते

 

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

जनपद रुद्रप्रयाग की नवनियुक्त जिलाधिकारी सुश्री वन्दना जी ने आज प्रेस से वार्ता कर अपनी बाते रखी,,,

जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे बड़ी चुनोती इस समय कोरोना महामारी को रोकना है,इसके लिए हर नागरिक को सजग व सावधान रहना होगा,,, एक दूसरो को जागरूक करना है।
सभी बाहरी प्रदेशो से आने वालो को क्वारनटाइन के दौरान सावधानी बरतनी है,,अपने प्रधानो व निगरानी समिति के आदेशो का पालन भी करना है।
उन्होंने कहा कि मैंने स्टीचिंग जोन,,,आइसोलेशन वार्ड,, अस्पताल,,का निरीक्षण कर जो भी कमीया है उन्हें तुरन्त सुधारने के आदेश दिये है,,,,,, साथ ही 55 साल से ऊपर के कर्मचारीयो की ड्यूटी कम लगाने को विभागों को कहा है,।
हमे जिले को सुरक्षित रखना है,यह सभी को मिलकर करना है,,,
व्यापारियो के बाजार बन्द के निर्णय को व्यापार संघ से बातचीत की जायेगी,,किसी को भी असुविधाएं ना हो आवश्यक निर्देश दिये जा रहे है।
ग्रामीण इलाको की मोनेट्रीग सही तरीके से हो इसके लिए नोडल अधिकारीयो की जवाब देही तय हो।
जिलाधिकारी ने सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सदस्यो से अपील की कि,, आपकी सबसे अहम भूमिका होगी,सही खबरों / सूचनाओं को उठाना , ताकि व्यवस्थाए सही पता चले,,,लोगों को जागरूक करके कोरोना महामारी से सजग करे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *