उत्तराखंड

उत्‍तराखण्‍ड रोडवेज बस कंडक्‍टर की मनमानी दिल्‍ली से घनसाली बस मे केवल 5 सवारी लेकर गया।

आज दिनांक 18 जनवरी को रात 9 बजे घनसाली जाने वाले 20 से 25 यात्री कश्‍मीरी गेट बस अड्डे पर गांव जाने के लिए इंतजार कर रहे थे बस आई नही थी बस रास्‍ते मे जाम की वजह से खैर बस युके 07पी ए 2883 लेट आई सवारी खुश की अब हम लेट हो गए पर बस तो आई।  परन्‍तु पहले बस ड्राईवर ने सवारी चढने नही दी बोला बस आंन लाईन फुल है कोई न चढे सवारी मायुस हो गए कंडक्‍टर गायब था जब कंडक्‍टर आया तो बोला मेरी टिकट काटने वाली मशीन खराब है बस मे कोई न बैठे आंन लाईन है वही बैठे आंन केवल 5 सवारी थी सवारी बहस करने लगी की कुछ तो करो खाली तो लेकर जाओगे नही, कंडक्‍टर बहस करने लगा तुम क्‍या जानते हो क्‍या करु कुछ देर बाद उत्‍तराखण्‍ड रोडवेस का कोई वरिष्‍ठ अधिकारी आया उसने कहा ऐसा करते है तुम्‍हारे ऋषिकेश डिपो की बस है  दुसरी जो ऋषिकेष डिपो की बस है  उससे टिकट कटवा देता हुं  कंडक्‍टर भीड गया नही ऐसा नही होगा वेसे भी आगे पहाड मे बर्फ पडी है रास्‍ता बंद है मे नही जा पाउुंगा लंबी बहस के बाद सवारी क्‍या करे सवारी दुसरी बसो मे भागने लगी कोई गांव जा रहा है कोई जरुरी कार्य से जाना है ।  खैर  कंडक्‍टर जीत गया बाद मे जब बस को जाने का था तो कंडक्‍टर ने वरिष्‍ठ अधिकारी से कहा सर आप इसमे लिख दो  वरिष्‍ठ अधिकारी ने समझाया तुमने अच्‍छा नही किया खाली बस लेकर जा रहे हो तुमने मेरी बात नही मानी कंडक्‍टर तडी दिखाने लगा ओर बोला कब मना किया अब बिठा  दो अधिकारी बोला किसको बिठाऊ सब चले गए पर तुमने अच्‍छा नही किया  अधिकारी ने लिख दिया मशीन खराब है आंनलाईन पांच सवारी है।

उत्‍तराखण्‍ड मे लोग भोले है यह बस न युके 07पी ए 2883 है जो आज 18 जनवरी को रात घनसारी के लिए  खाली गई रात को 10 बजे इंसान के पास क्‍या है और रास्‍ता सरकार क्‍या जवाब देगी इस कंडक्‍टर के खिलाफॅ

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *