पौडी

कल्जीखाल ब्लॉक परिसर में हरेला दिवस पेड़ लगाकर धूम।

JagMohan Dangi- Editor,Pauri/uttarakhand

 

कल्जीखाल ब्लॉक परिसर में हरेला दिवस पेड़ लगाकर धूम।धाम से मनाया गया हरेला पर्व ग्राम पंचायतों में भी किया गया हरेला पर्व पर बृक्ष रोपण कार्याक्रम आयोजित आज निर्धारित हरेला कार्याक्रम के तहत विकास खण्ड कल्जीखाल मुख्यालय परिसर पर हरेला कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख बीना राणा के प्रतिनिधि के तौर पर कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल ने किया यह हरेला पर्व ब्लॉक परिसर में वन विभाग के ओर से वन रेंजर सतपुली दिनेश चंद्र जोशी द्वारा विभिन प्रकार के पौध उपलब्ध करवाई गयी हरेला कार्याक्रम खण्ड विकसाधिकारी सत्या प्रकाश भारद्वाज ने सभी अधिनिष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों के सभी बृक्षों की रक्षा की जिम्मेदारी तय की हैं। इस अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर।से पीएलवी जगमोहन डांगी ग्राम प्रधान गुठिण्डा श्रीमती विनीता चंदोला सहायक खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र कोहली,युवा प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी उमेश प्रसाद बहुगुणा ,वन पंचायत सरपंच डूंगरा पूजा देवी,वन पंचायत सरपंच दिवाई यशोदा देवी,वन पंचायत सरपंच राजेश्वरी देवी ग्राम क्वीठ, आशा देवी अध्यक्ष महिला मंगलदल दिवाई,वन आरक्षी प्रदीप पाल, मेहरवान सिंह नेगी युवा मंगल दल अध्यक्ष डांगी अंकित नेगी आदि मौजूद थे।

वही निर्धारित हरेला के कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत थनुल में भी प्राथमिक विद्यालय डीकमोलीधार के परिसर पर ग्राम प्रधान थनुल रिटायर्ड कैप्टन एन एस नेगी की अध्यक्षता में हरेला पर्व विभिन प्रकार के प्रजातियों के पेड़ लगाकर धूम धाम से मनाया गया इस खंड विकास अधिकारी सत्या प्रकाश भारद्वाज एवं युवा कल्याणधिकारी उमेश बहुगुणा में हरेला पर्व और उसका पर्यावरण से सम्बंधित महत्व पर प्रकाश डाला जन्होने इन पेड़ों को गोद लेने को कहा और इन्हें के गांव प्रत्येक ब्यक्ति की बचाने की जिम्मेदारी न
लेनी चाहिए इस अवसर पर ग्राम प्रधान बुटली श्रीमती उर्मिला देवी पूर्व प्रधान उमा देवी पूर्व प्रधान बीरेन्द्र दास पूर्व बीडीसी सदस्य सज्जन सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र रावत,उप प्रधान रविंद्र रावत,महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती बसंती देवी युवा मंगलदल के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे बृक्ष रोपण के बाद सभी प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने एक एक पेड़ बचाने की संकल्प लिया इस कार्याक्रम संचालन क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं पीएलवी जगमोहन डांगी ने किया ।

 

अन्‍य खबरो के लिए हमारे युटयुब चैनल को स्‍बस्‍क्राईब करे शेयर करेhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *