पौडी

रामलीलाओं के मंचन से प्रवासियों को रहती बेसर्बी से इंतजार कैप्टन नेगी

Report- Tanju Rawat, Kaljikhal,Puri,

पौड़ी गढ़वाल के पट्टी मनियारस्यू के ग्राम थापला में इतिहासिक रामलीला का मंचन हो रहा है। लगातार 106 वर्ष में प्रवेश हो रही रामलीला के पंचम दिन मुख्यथिति ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा की इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से अन्य प्रांतों में रोजगार के लिए गए प्रवासियों को गांव आने का अवसर मिलता है। साथ प्रवासियों एवं रैवासियो को रामलीलाओं के मंचो पर मेल मिलाप करने और अपनी बोली भाषा संस्कृति ज्ञान होता है। समाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण पत्रकार ने बताया की नई पीढ़ी को भी अपनी पुरुखों की रामलीला के रूप में एक बेहतर मंच प्रदान किया है।इस रामलीला मंचन को नई पीढ़ी को विरासत में मिली है। इसे सजोए की जरूरत है।साथ नई पीढ़ी को मंच के माध्यम  अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने का भी अवसर मिलता है। इस तरह जो भी  प्रवासीयों बन्दुओं अपनी संस्कृति बचाने का काम कर रहे उनका आभार ब्यक्त किया डांगी ने बताया उन्होंने हमेशा बिना पक्षपात के हर गांव के छोटी बड़ी खबर को प्रमुखता से समाज के सामने रखा है। रामलीला के साथ साथ रंगमंच के कलाकारों ने एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो प्रस्तुति दी   राम की भूमिका में मनोज रावत,लक्ष्मण की भूमिका योगेंद्र कुकरेती सीता कुमारी पिंकी नैथानी,हनुमान सुदेश नैथानी रावण बंटी नैथानी ने निभाया इस  अवसर पर रामलीला संयोजक सजंय असवाल, निर्देश अनिल नैथानी, अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती तबला पर नीरज डुकलानं,कैशो पर दीपक नौटियाल रामलीला मंचन का संचालन ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने किया।  जगमोहन डांगी थापला गांव से

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *