दिल्‍ली एन सी आर

राजेश्वरी श्री धारी देवी जी की भव्य डोली यात्रा का आयोजन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किया गया

 18 फरवरी 2021 को मां राजेश्‍वरी मां धारी देवी की यात्रा पहली बार ग्रेटर नोएडा वेस्ट मैं आई है इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सामाजिक संस्था उत्तराखंड जन विकास समिति द्वारा किया गया
इस आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में बहुत हर्षोल्लास रहा
मां धारी देवी की डोली यात्रा मूल रूप से रुद्रप्रयाग से होते हुए उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रवेश के बाद आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रात्रि मैं विराजमान होगी इसमें उत्तराखंड के साथ-साथ समाज के अन्य वर्गों द्वारा भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश कोटिया ने बताया कि यह यात्रा 21 दिनों की है और प्रतिवर्ष इसी भव्य आयोजन के साथ आयोजित की जाती है। कोटिया जी ने प्रार्थना की कि मां भगवती सभी क्षेत्र वासियों पर अपनी कृपा दृष्टि  सदा बनाए रखें
समिति के उपाध्यक्ष श्री हेमचंद्र तिवारी ने बताया कि माता की यात्रा के लिए समस्त उत्तराखंड के निवासियों द्वारा श्रद्धा पूर्वक सहयोग किया गया विशेष रुप से ईरोज संपूर्णम के निवासियों द्वारा माता का भव्य स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ महेश शर्मा सांसद गौतम बुध नगर, राज्यसभा सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नागर जी, श्री संजय शर्मा दरर्मोडा जी (अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय), श्री विनोद बछेंद्री  (जिला मयूर विहार विहार दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष), मीना कंडवाल (अपर निदेशक पार्लिमेंट ऑफ इंडिया)  क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि श्री दीपक नागर जी, प्रशांत नागर जी व कुमाऊं विश्वविद्यालय उत्तराखंड पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री जगमोहन बिष्ट, व घनश्याम शर्मा आदि  गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित रहे!
आयोजन समिति के सदस्य श्री प्रकाश कोटिया, राजेंद्र भंडारी सोम प्रकाश भट्ट, हेमचंद तिवारी, नरेश नौटियाल, पुरुषोत्तम सती, हरीश खत्री, शिव रावत, उत्तम सिंह, नवीन चन्द्र डालाकोटी, दान सिंह बिष्ट, आशीष रावत, अनिल पुण्डीर, मनोज जोशी, होशियार सिंह, राज किशोर सिंह रावत, डीके जोशी जी, पवन कपूरवान, विपिन जोशी, भूपेश थपलियाल आदि मौजूद रहे।
अन्‍य खबरो के लिए युटयुब पर जाकर देख सकते है  विज्ञापन एंव जुडने के लिए सपर्क कर सकते है

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *