उत्तराखंड पौडी

चोरों के होंसले बुलन्द मंदिरों व घर मैं की लाखों की चोरी

रिपोर्ट- डी एस नेगी / गैरसैण

बीती रात अज्ञात चोर तीन मंदिर सहित एक घर का ताला तोड़ कर लाखों के समान पर हाथ साफ कर गए। ग्रामीणों ने पुलिस थाना गैरसैंण में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस मामले की छान-बीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शनिबार रात गैरसैंण नगर मुख्यालय से सटे धारगैड व सुनार गांव मुहल्ले में स्थित तीन मंदिर सहित एक घर का ताला तोड़ कर सोने के जेवर व चांदी के छत्र उड़ा ले गए जब कि दानपात्र तोड़ कर नकदी पर भी हाथ साफ कर गए। यही नहीं चोर धारगैड मुहल्ले के एक घर का ताला तोड़ कर अंदर रखे जेवरात भी उड़ा ले गए।

मामले में धार गैड निवासी शिव मंदिर के पुजारी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रात तकरीबन 2 बजे लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले की आंगन में मंदिर का दानपात्र पड़ा देख चोंक गए। तुरन्त मंदिर जा कर देखा जहां चढ़ावे के सभी छत्र गायब थे। तुरन्त समीपस्थ दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाले सोबन सिंह से फोन पर सम्पर्क किया तो पता लगा कि वहां भी चढ़ावे के सभी 28 छत्र चोरी हो गए है। ग्रामीणों ने बगल के मुहल्ले सुनार गांव स्थित देवी मंदिर के पुजारी से सम्पर्क किया जिस पर पता लगा कि वहां से देवी की मूर्ति, सोने का हार व सिंघासन जहां गायब हैं वहीं दानपात्र भी खाली है।

यही नहीं चोर धार गैड निवासी दिनेश सिंह के घर का ताला तोड़ कर जेवरात पर हाथ साफ कर गए। ग्रामीणों के अनुसार चोर 5 लाख से अधिक का सामान चुरा ले गए। वारदात का पता लगने पर ग्रामीणों ने थाने पहुचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
वहीं थानाध्यक्ष गैरसैंण रविन्द्र नेगी से इस संबंध मे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की छान बीन जारी है।जल्द ही चोर पकड़ लिये जायेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *