टिहरी

सोना सजवाण ने 3 माह का वेतन व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया

रिपोर्ट           जगबीर रावत  टिहरी गढ़वाल
आज जैसे हम सभी देख रहे हैं । संपूर्ण विश्व COVID-19 यानी कोरोनावायरस जैसी महामारी से ग्रसित है ।
हर एक देश लोग डाउन है । और हर एक देश एक दूसरे की मदद कर रहा है ।
वहीं उत्तराखंड देवभूमि की टिहरी जिले की जिला पंचायत अध्यक्षा  (प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन उत्तराखंड) श्रीमती सोना सजवाण जी ने वैशिक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपना
#3-माह का वेतन व अन्य अधिकारी / कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया ।
इससे पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण जी ने 1000000 दस लाख रुपय जनपद के स्वास्थ्य विभाग अथवा आपदा प्रबंधन विभाग को वित्तीय सहायता मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल को उपलब्ध करवाई ।
साथ ही जिला पंचायत टेहरी गढ़वाल के जनपद के समस्त ग्रामीण बाजारों मैं कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु चूना ब्लीचिंग / सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव व मास्क एवं सैनिटाइजर  वितरण भी किया गया ।
अगर इसी तरह सभी जनप्रतिनिधि । राष्ट्र हित में अपना सहयोग करते रहे ।
तो हमारा देश बहुत जल्दी इस महामारी पर विजय प्राप्त करेगा ।
जगवीर रावत
(संस्थापक देवभूमि संगम परिवार)
 #IndiaFightsCorona
#StayHomeSaveLives
#CoronavirusLockdown
#Narendra मोदि
#trivendrarawat
#raghubirsajwan
#sonasajwan
#teharigarhwal
#uttarakhand
https://youtu.be/_8mwHp4zo30

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *