Lifestyle

पहाड़ो के लिए ऐसा प्यार नहीं देखा होगा

पहाड़ो का वो युवा जो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो नॉएडा की एक कंपनी में नौकरी करता है हर शनिवार रविवार की छुट्टी होती है। पहाड़ के लिए दिल मे बस एक ही इच्छा थी की कैसे पहाड़ो में जाया जाये और वहां के लिए काम किया जाए। दिल में ठान ली की कुछ तो करना है इसलिए हर शनिवार रविवार को निकल जाता है और वहाँ जाकर पहाड़ में रह रहे लोगो को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करता है और लोगो को मोबाइल से होने वाली चोरी तथा आज के आधुनिक युग के प्रति ज्ञान देता है। युवाओ को कंप्यूटर शिक्षा के प्रति जागरूक करता है।

अचानक कोरोना महामारी के कारण एक दिन देश मे लॉकडाउन हो जाता है। खुद ग़ाज़ियाबाद में रहकर कैसे पहाड़ जाया जाए और कैसे लोगो को जागरूक किया जाए समस्या तो थी। मगर इस युवा ने पहाड़ को दिल चाहा इसलिए भगवान ने रास्ता दिखाया और नए तरीके से लोगो को जागरूक करने की ठानी। और लॉकडाउन में लोगो को कैसे जागरूक करे इसके लिए नई तरकीब अपनाई लोगो को सोशल मीडिया पर अपने पेज से जोड़ा और वही से लोगो को जागरूक करना शुरू किया।

इस युवा ने उन लोगो को अपने फेसबुक पेज पर बुलाया जो पहाड़ो में स्वरोजगार पर काम कर रहे है या उन लोगो को बुलाया जिनके अंदर कोई टैलेंट है। इनकी वीडियो देखर जो लोग आज की तारिक में पहाड़ो में कुछ करना चाहते है उन्होंने सम्पर्क करना शुरू किया।

जिस व्यक्ति की ये कहानी है उनका नाम है कुलदीप सिंह रावत जो निरन्तर पहाड़ के प्रति अपना प्यार दिखाते रहे है और लोग इनको पहाड़ो का राही नाम से भी जानते है। इनका एक खुद का भी यूट्यूब चैनल है पहाड़ो का राही नाम से यदि आप पहाड़ की सुंदरता या किसी स्वरोजगार
के प्रति जानकारी लेना चाहते है या वहां का कोई टैलेंट देखना चाहते है तो आप भी इनके चैनल पर देख सकते है। यदि आप भी पहाड़ में कोई कार्य कर रहे है तो आप भी इनके पेज में लाइव आ सकते है। इनसे जुड़ने के लिए निचे लिंक पर जा सकते है|

Facebook url: https://www.facebook.com/pahadokaraahi/

Youtube url: https://www.youtube.com/c/पहाड़ोंकाराही

Instagram: https://www.instagram.com/ksrawat26/

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *