एक फौजी ऐसा भी जो चाहता है घर घर हो फौजी

ग्राम सभा मजेडा में असम राफल्स का जवान हवलदार हर्ष पाल सिंह रावत दे रहे हैं बच्चो को भर्ती की होने ट्रेनिंग दे रहे हैं कल सुबह 10 बजे से दौड़ शुरू होगा 1600मीटर की दौड़ के साथ बीम बैलेंस 9 फिट डीच होगा तकरीबन 40/50 लड़के भाग ले ने कि उम्मीद है। नैनीडांडा के हर्षपाल रावत जब भी छुटिटयों मे गांव आते है वह युवाओ को बताते है रोजगार के िलिए फौज मे अपार संभावनाऐ है तौ उनको ट्रैनिंग देते है खाली नही रहते वह चाहते है देश सेवा मे घर घर फौजी हो ऐ जजबा कम ही होता है जो अपने भाईयों के िलिए ऐसी सोच की चलो छुटिटयों मे आए हे परिवार के साथ रहे पर वह यह समय अपने आसपास के युवाओ को देते है । नाज है हमे ऐसे फौजी पर