Uncategorized

DM GARHWALडा0 जोगदण्डे ने आज श्रीनगर तहसील अन्तर्गत जनासू, चिलगड, तल्ला-मल्ला तथा स्वीत में रेलवे फंड से हो रहे विकास कार्यों

जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज श्रीनगर तहसील अन्तर्गत जनासू, चिलगड, तल्ला-मल्ला तथा स्वीत में रेलवे फंड से हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीडीओ कोट को जनासू में पंचायत घर के निर्माण की धीमी प्रगति होने पर कार्यदाई संस्था के सम्बन्धित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि तीन माह के भीतर पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित कार्यदाई को जल्द कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि विकास कार्य हेतु जहां भूमि चयनित नही हो पाई है वहां भूमि चयनित करें। उन्होने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को निर्देशित किया कि रेलवे निर्माण कार्य के चलते से घरों में पड़ रही दरारों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपने विभिन्न समस्याओं की मांग पत्र सौंपा, जिस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।
    जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने जनासू में पंचायत घर निर्माण, पंचायत घर परिसर में मन्दिर का पुर्ननिर्माण, बच्चों के लिए पार्क, बरातघर सेड, शिवालय धर्मशाला, नागराजा मन्दिर सौन्दर्यकरण, चिलगड तल्ला में बरातघर निर्माण, पीपल चोरी का जीणोद्धार, विश्राम गृह सोभावली कार्य, आन्तरिक मार्गों का सुधारीकरण व रेलिंग निर्माण कार्य तथा चिलगड मल्ला में प्राइमरी स्कूल के मार्ग का पुनर्निर्माण, मन्दिर निर्माण आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे विकास निगम की ओर से किये जा रहे विकास कार्यों को भूमि चयन कर जल्द ही कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित। इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात अपनी-अपनी समस्याएं बताई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि बुजुर्ग महिला की पेंशन, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि सहित अन्य समस्याओं को हल करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे विकास की ओर से मिल रहे मुआवजे को मानकों के अनुरूप देने के निर्देश। उन्होने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया कि गांव में खुली बैठक आयोजित कर कार्यवाही की पंजिका में आंकन करें।
    जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे ने स्वीत में रेलवे द्वारा आवंटित धनराशि से होने वाले विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षरण किया, निरीक्षण के दौरान बारात घर, पार्क तथा मन्दिर सौन्दर्यकरण प्रारंभ न होने पर, उन्होने स्वीत ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से वार्ता कर, आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। साथ ही  सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम वासियों की सहमति से खुली बैठक में कार्य का डीपीआर तैयार कर उनके समुख रखे। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क, सड़क के किनारे सेफ्टी दीवार, नालियां, गूल आदि बनाने तथा रेलवे के कार्यो से घरों में दरारें आने की समस्या, पेयजल समस्या आदि से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गूलों का मरम्मत व निर्माण मनरेगा के माध्यम से करना सुनिश्चित करें तथा अन्य समस्याओं की जांच कर कार्यवाही करें।
  इस अवसर पर प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, उपजिलाधिकारी सदर एसएस राणा, उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविन्द्र विष्ट, तहसीलदार श्रीनगर सुनील राज, बीडीओ कोट दिनेश बडोनी, बीडीओ खिर्सू दिनेश पंत, जेई लधु सिंचाई अनिल कुमार, ग्राम प्रधान जनासू राजेश्वरी देवी, ग्राम प्रधान स्वीत राजेन्द्र मोहन, पटवारी मानस मोहन, रविन्द्र कुमार, बीपीडिओ ज्योति बमराडा, शान्ति लाल लिंगवाल आदि उपस्थित थे।
जिला सूचना अधिकारी
पौड़ी गढ़वाल।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *