Uncategorized

उत्तराखण्ड के प्रधानो की चिंता,प्रवासियों के क्वारनटाइन (14) के दौरान लिए जाये सभी के सैम्पल, ताकि सभी को सन्तुष्टि मिले

सत्यपाल नेगी/पहाड़ो की आवाज
   रुद्रप्रयाग- ग्राम प्रधानो की स्वास्थ्य विभाग से मॉग है कि जो भी प्रवासी वापस आये है, क्वारनटाइन पीरियड 14 दिनों के दौरान सभी के सैम्पल जांच के लिए लिए जाये।
       
   जनपद के रुद्रप्रयाग  के कही प्रधान प्रशासन से पत्र के माध्यम से मॉग उठा रहे है,,,
  अगस्त्यमुनि ब्लाक के ग्राम पंचायत कोठगी के प्रधान,,हरेंद्र सिह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक पत्र दिया मांग रखी है कि सभी बाहरी राज्य से आये प्रवासियों के सैम्पल लिए जाये ताकि   सभी को सन्तुष्टि हो जाये।
 सीएमओ – एस के झा साहब से इस बावत हुई बात मे उन्होंने कहा कि हमने सभी डाक्टरो , नर्सिग स्ताफो की ड्यूटियां लगा रखी है,, जिले की सीमा पर ,, प्रवासीयो के आने पर गुलाबराय मैदान मे,,टीम लगी है,, साथ ही हमारे पास सीमित संसाधन है,,336 ग्राम पंचायते है,,ऐसे मे सभी के सैम्पल लेना सम्भव नही है,,मात्र 50 सैम्पल ही जांच सेंटर को भेजे जा रहे है,,जिनकी रिपोर्ट 3 दिन बाद आती है,,,, स्वास्थ्य विभाग के पास जितनी भी सुविधाए है उनका हम पूरी तरह स्तेमाल कर रहे है।
   अगर सरकार व उच्च   स्तर से हमे पूरी सुविधाए मिले तो हर गाँव मे जाया जा सकरेगा,,,,, फिर भी हर क्षेत्र के लिए नर्सिग स्टाफ एक बार अवश्य क्वारनटाइन किये गये स्थानों पर भेजकर सभी के स्वाथ्य की जानकारी लेने की कोशिशें जारी है। आशाओ को इस बारे मे शक्ति से आदेश दिये गये है,वे हर प्रवासी का हाल चाल जानेगी ओर स्वास्थ्य विभाग को हर दिन अवगत कराती रहेगी।
   नवनियुक्त जिलाधिकारी बन्दना जी से हुई अधिकारीयो की मीटिंग मे यह तय हुआ है कि बाहरी रेड जोन से आने वालो को रुद्रप्रयाग के होटलो/सरकारी भवनों मे ही रोकने की तैयारी हो रही है ताकि जिले मे कोरोना संक्रमण ना फैले ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *