उत्तराखंड

नैनीडांडा से होगी अवासी प्रवासीयिों की नेक पहल भू कानुन के संदर्भ मे

ऐक नेक पहल

जैसा की ज्ञात हो भू कानुन पर मांग उठी है VOICE OF MOUNTAINS के द्वारा जागरुक भी  जा रहा है पर जब तक भू कानुन लागु नही हो तो क्‍या चुप रहे, नही हमारा मकसद पहाड को बचाना है खेती को दादा परदादा की   खेती बंजर नही छोडी जा सकती क्‍योंक भू माफियों की नजर मे बंजर खेती ही आते है और सरकार उन पर ही कानुनी जामा पहना देती है इसलिए नैनीडांडा से पहल हो चुकी है अभी पहाडो मे भट मास और गेथ की बुआई का समय है तो गांव मे किसानो को कह दिया गया की वह बुआई करे जब दाले हो जाये सीधे उनसे खरीदी जाए उस किमत मे जो उनता खर्चा पानी निकल पाए और शहरो मे जो लोग स्‍टाल लगाते है और जो लोग इन उत्‍पदो को ख्‍रीदने मे  इच्‍छुक होगे उनको वाजिद दाम पर यह दिया जाए  इससे पहाड मे उत्‍पादो को बढाेतरी होगी आर प्रवासियों को यह उत्‍पदा सीधे मिल पाऐगा गांव मे जो लोग खेती करना चाहते और सोचते है इससे फायदा हो और जो लोग प्रवासी इन्‍की मदद करना चाहते है उनके बीच माध्‍यम VOICE OF MOUNTAINS बनेगा   आपसे अनुरोध आप भी बंजर खेतो को आबाद करेऔर हमसे संपर्क करे जो प्रवासी लोग है वह खरीदारी के लिए संपर्क करे ताकी डाटा तैयार कर पाए कितना माल खेत से निकलेगा ओर कितने खरीदार होगे  भू कानुन का मुददा चलता रहे पर गांव मे हम बंजर न छोडे

जो भाई गांव मे नही रहते अपने क्षेत्र मे यह पहल करे और अपनी जमीन को अपने ही भाई को अपने सुविधानुसार करने को दे कुछ आर्थिक मदद कर पाए तो और अच्‍छा होगा बंजर खेतो को करे आबाद

नैनीडांडा से गुज्‍डु पटटी मे कर्नल रि  रावत जी निदेशक मॉ डिफैंस अकादमी यह पहल कर चुके आप कब से कर रहे संपर्क कर राय ले सकते है

 

अन्‍य खबरे को देखने के लिए आप हमारे युटयुब चैनल पर जा सकते हो।https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *