उत्तराखंड रुद्रप्रयाग

ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के बचाव से जागरूक कर रही है,प्रधान,आंगनवाड़ी कर्ती ,आशा व बीएलओ

सत्यपाल नेगी         रुद्रप्रयाग
     कोरोना महामारी को लेकर जहाँ सरकारे  गम्भीरता से प्रयासरत है,,तो वही जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ,सीएमओ,, के आदेशो का पालन अब ग्रामीण स्तर पर भी जोरो से शुरू होने लगा है,, , बाजारों,नगरो,पर तो अधिकारीयो/पुलिस लगातार नजरे रखकर ,लोगों को जागरूक कर रही है ,तो दूरस्त ग्रामीण इलाको मे भी जन जागरूकता बने इसके लिए जिला स्तर पर कमेठीया बनाई गई है अब ये कमेठी भी घर-घर जाकर लोगों को,,सैन-सफाई,,व कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दे रही है।
                
   इसी क्रम मे आज ग्राम पंचायत,,,कोटी-मदोला  मे भी ग्राम प्रधान–श्रीमती रोशनी देवी नेगी,, आंगनवाड़ी सेविका- लक्ष्मी नखोलिया,,पुष्पा नेगी,,आशा कार्यकर्ती- संगीता देवी,,,व बीएलओ–तुलसी देवी  ने घर-घर जाकर लोगों को आसपास सफाई रखने,,,फालतू घरो से बाहर ना घूमने,, बार-बार हाथ साबुन/सैनिटाइजर से धोने,,, दूर-दूर बैठने,,, बीड़ी-सिगरेट,शराब से बचने,,,, दुकानों पर भीड़ ना करने  की सार्वजिक अपील की।
 एक सवाल के जबाव मे उन्होंने कहा कि हम सभी को घर-घर जाकर  सरकार व प्रशासन के नियमो व आदेशो भी बता रहे है,,हालाकि सभी ने सफाई पर ध्यान दिया हुआ है,, मगर आम रास्तो पर एक- दो जगहों कुछ गन्दगी दिखी ,उस  मौहल्ला मे सकती से बता दिया है कि शीघ्र मिलकर ऐसे साफ करे,,, इनका कहना है कि हमारे पास किसी भी प्रकार की सफाई/सैनिटाइजर का सामान नही दिया गया है अगर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मिलता है तो हम तुरन्त इसका छिड़काव करेगे,, अभी तक हमे केवल  लोगों को जानकारी देने व निगरानी रखने को कहा गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *