पौडी

राइका पुरियाडांग की स्थापना के 50 साल पूर्ण होने पर अहम बैठक।सदस्‍यो को सौपा कार्यभार ।रिपोर्ट

रिपोर्ट जगमोहन डांगी

2023 जुलाई को राइका पुरियाडांग की स्थापना के 50 साल पूर्ण होने पर आज एक बार फिर 20 ,जनवरी 2023 को स्वर्ण जयंती समारोह आयोजन समिति की राजकीय इंटर कालेज पुरिया डांग की‌ एक बृहत अत्यावश्यक बैठक आयोजित की गई बैठक राजकीय इंटर कालेज पुरिया डांग स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित समिति के अध्यक्ष श्री जीवानंद शर्मा की अध्यक्षता में दो दिवसीय स्वर्ण जंयती समारोह आयोजन को लेकर विचार विमर्श चर्चा परिचर्चा की गई जिसमें विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया जिसमें सभी समितियों को अलग – अलग सक्रिय सदस्यों को यह जिम्मेदारियां तय की गई बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने अबतक समिति के खाते में संग्रहीत की गई धनराशि समिति के सामने लेखा जोखा रखा गया जिसमें उन्होंने बताया की समिति को अभी तक 3 लाख 75 हजार की धनराशि उपलब्ध हो चुकी हैं। जबकि आयोजित दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम में निर्धारित बजट 6 लाख रखा हैं। समिति को उम्मीद है। अभी आयोजन कार्यक्रम तिथि तक यह अनुमानित धन राशि सहयोग मिलेगा इसके अलावा स्वर्ण जंयती समारोह आयोजन को लेकर स्मारिका प्रकाशित होनी है। जिसकी प्रकाशित की जिम्मेदारी पूर्व शिक्षक कविराज रघुनंदन सिंह चौहान जी को सौंपी हैं। दो दिवसीय आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि को आमंत्रित की जिम्मेदारी भी दी गई बैठक में सभी सदस्यों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से स्वर्ण जंयती समारोह आयोजन समिति ने उपस्थित मातृशक्ति एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की स्वर्णिम सपनों का स्वर्ण जयंती समारोह को भव्यता व सफलता से मनाने सभी को निरंतर कर्मठता और निष्ठा पूर्वक समारोह की तैयारी में जुड़ने की अपील की बैठक में संरक्षण विद्यालय संरक्षक श्री सुरेंद्र सिंह नेगी ,पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी श्री भगवान सिंह चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य श्री कुशलानंद बलूनी,पूर्व प्रधानाचार्य श्री अर्जुन सिंह नेगी ,महिला मंगल दल अध्यक्ष धारी श्रीमती कविता रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान साकनी बड़ी श्रीमती अर्चना पवार, महिला मंगल दल अध्यक्ष पंचाली श्रीमती अंजू देवी पूर्व सह संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रश्मि नेगी ,विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी के जनसंपर्क अधिकारी श्री सुभाष रावत श्री हेमंत नैथानी, ग्राम प्रधान धारी श्री मदन सिंह रावत,पूर्व प्रधान एसपी नैथानी, स्वर्ण जयंती समारोह के महामंत्री महाकांत नैथानी, उपाध्यक्ष जसबीर सिंह रावत, सचिव अशोक रावत, मीडिया प्रभारी जगमोहन डांगी ने अपने अपने विचार एवं सुझाव समिति के सामने रखे वहीं प्रधानाचार्य राइका पुरियाडांग एवं कार्यक्रम संयोजक मनोज गुनियाल ने विद्यालय की ओर से स्वर्ण जंयती समारोह में पूरा सहयोग का भरोसा दिया इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षाएं उपस्थित रहे।

आयोजन समिति ने,क्षेत्र के सभी सम्मानित ग्राम प्रधान गणों ,महिला मंगल दलों की अध्यक्षों ,युवक मंगल दलों के अध्यक्षों, समाज सेवकों, क्षेत्र के माननीय क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा माननीय जिला पंचायत सदस्य से निवेदन किया की वह आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह अपने अपने स्तर पर सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने में सहभागिता निभाए यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरवान्वित क्षण हैं ।

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को हमारे लिंक मे देखे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *