दिल्‍ली एन सी आर

अंकिता भंडारी हत्याकांड की गुंज पहूंची दिल्‍ली जंतर मंतर पर फांसी की मांग की भू कानुन संघर्ष समिति दिल्‍ली ने

रिपोर्ट    पहाडो की आवाज

नयी दिल्ली, 27 सितम्बर (वार्ता) उत्तरखंड में जमीन की लूट रोकने के लिए सख्त भूमि कानून लागू करने की मांग कर रहे ‘भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर’ के कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में आज यहां प्रदर्शन किया और दोषियों को फांसी देने की मांग की।
अंकिता की हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारी यहां प्रसिद्ध जंतर मंतर पर सुबह 10 बजे ‘भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर’ के बैनर तले एकत्रित हुए जिसमें बड़ी संख्या में दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान नारेबाजी की और तख्तियां तथा बैनर लेकर मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई से जांच कराने और हत्यारों को फांसी देने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने अंकिता की हत्या को राज्य सरकार की नाकामी का परिणाम बताया और कहा कि उत्तराखंड में बड़े स्तर पर अवैध रूप से होटल, काटेज, रिसार्ट और रेस्टोरेंट चल रहे हैं जिनमें खूब गैरकानूनी गतिविधियां चलती हैं इसलिए इन सबकी जांच कराई जानी चाहिए।
समिति के सदस्यों ने बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपे और घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg     फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/273743894290494

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *