पौडी

रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम मंज्याडी सैणमें कागज के झंडे दिए गए जो बारिश के मैं हवा हवा से फट कर नीचे गिर गए हैं

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम मंज्याडी सैण में कागज के झंडे दिए गए जो बारिश के मैं हवा हवा से फट कर नीचे गिर गए हैं इसके लिए ग्राम प्रधान व अन्य लोग दोषी मिले हैं उनके द्वारा कोई जन जागरूकता नहीं दी गई थी वहीं दूसरी आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता भी लापरवाही देखी परंतु से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा कपड़े के झंडे भी गांव में दिए गए इस पर पूरा कार्य किया गया पूरी जानकारी दी गई ग्रामीणों को समाज कल्याण विभाग की मनमर्जी देखिए तो कागज के झंडे देकर के ग्रामीणों से की अपील झंडा फहराने की अर्जी झंडे हवा पानी से गिले होकर के खत्म हो गए हैं जिसमें तिरंगा का अपमान समाज कल्याण द्वारा किया गया कागज के झंडे का प्रयोग जो की हवा पानी में गिर कर के कहीं ना कहीं लापरवाही दिखाता है अब ब्लॉक के ऊपर डाल दिया कि आप ने ग्रामीणों को झंडा बांटना है जबकि ब्लॉक द्वारा खुद ही सभी लोगों को सभी हर गांव में कपड़े के झंडे दिए गए ब्लॉक प्रमुख जी का कहना है कि हमने काफी सतर्कता जागरूकता के साथ कार्य किया है फिर भी गांव में जिनको दायित्व दिया गया था उनके द्वारा इसको पूरा नहीं किया गया यह मामला ब्लॉक का है 

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *