पौडी

हरैला पखवाडा कार्यक्रम ,ग्राम दिउसा में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा जी ने किया शुभारम्भ

Report- Vikram Patwal

प्रधान ग्राम पंचायत दिउसा यशपाल सिंह की अध्यक्षता में हरैला कार्यक्रम की बैठक में मुख्य अतिथि प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा नें कहा कि हमें लोगो को पेड लगाने एवं उनकी सुरक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिये हमारे पूर्वज पेडो के महत्व को जानते थे उन्होने पहिले से ही आम, पीपल, बरगद, नीम अन्य फलदार एवं वन प्रजाति के वृक्षो को लगाकर हमे पर्यावरण स्वच्छता की पहल की है हमारे पूर्वज बरगद आम पीपल तुलसी को भी भगवान मानकर पूजते थे आज भी धर्मिक कार्यक्रमो एवं हवन आदि मे इन धार्मिक वृक्षो की लकडी फल, फूल उपयोग में लाते है कुछ समय पूर्व चमोली में गौरा देवी के नेतृत्व में महिलाओ ने जंगल में पेड पर चिपक कर ठेकेदारो को पेड नही काटने दिये थे। हमे भी गौरा देवी बनकर पेडो की सुरक्षा करनी चाहिए पेड लगाकर कुछ नही होना है हमे उन पेडो की सुरक्षा भी करनी होगी। आज हमने खेती से मुह मोड. लिया है हमारे पूर्वज कुछ समय पहिले तक खेती करते थे जिससे वर्षा का जल खेती में रूक जाता था आज वर्षा का जल बाढ के रूप में हमे नुकसान कर रहा है।


आज मुझे बडी खुशी हुई है कि यहॉ कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओ नें बहुत अच्छी तराह से शब्जी अत्पादन का कार्य किया है। मै सभी महिलाओ को बधाई देता हॅू और अन्य गॉव की महिलाए भी इनसे प्रेणा लेकर अपनी आजीविका को बढाये
हमे अपने जंगल जल, जमीन की सुरक्षा करनी ही होगी यदि वन रहेगे तभी हम रहेगे। हम पूरे विश्व को ऑक्सीजन दे रहे है क्योकि हमारे यंहा पेड पोधे है और पेड पौधे हमे ऑक्सीजन देते है जिससे हम जीवित है।
बैठक मे गर्भवती गोद भराई कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीमती शिवानी देवी पत्नी श्री मुकेश सिंह को गोद भराई किट प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह प्रधान तोली सीमा देवी प्रधान लंगूरी कमलेश्वरी देवी ग्राम प्रधान दिउसा श्री यशपाल सिंह ज्येष्ठ प्रमुख श्रीमती नीलम नैथानी जी क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री भारत सिंह जी क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री कीरत सिंह जी प्रधान संगठन अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह जी प्रधान कलोडी विजय सिंह जी प्रधान बौठा श्री चन्द्र मोहन चोधरी जी प्रधान जमेली श्रीमती नीलम देवी जी प्रधान सिराई श्री आनन्दमणी बडथ्वाल प्रधान सैज श्री विकास बडथ्वाल प्रधान बल्ली श्रीमती ऊषा देवी प्रधान भलगॉव श्री सतीश चन्द्र भूतपूर्व सैनिक श्री संजीव जुयाल भूतपूर्व सैनिक श्री राजेश बिष्ट जी कैप्टन सहाब श्री सुशील रावत जी समाजिक कार्यकर्ता श्री धर्मेन्द्र बिष्ट खाद्यन्न डीलर श्री धनवीर सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती राधा देवी महिला समूह कलोडी के सदस्य कृषि एवं भूमी संरक्षण अधिकारी कोटद्वार श्री अरविन्द भटट जी वन क्षेत्र अधिकरी चेलूसैण श्री विशन दत्त जोशी पशु चिकित्साधिकारी डा0 उमेश भटट जी बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारीखाल श्रीमती प्रीति अरोडा जी खण्ड विकास अधिकारी श्री जयकृत बिष्ट जी उद्यान निरीक्षक श्री प्रमोद कुकरेती जी उद्यान प्रभारी द्वारीखाल श्री नरेन्द्र सिंह रावत जी ये सभी उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *