पौडी

*सक्षम*पौड़ी द्वारा  *विश्व दिव्यांग दिवस* मनाया गया

Repor- Jagmohan Dangi, Puri uttarakhand

 

*सक्षम* (समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसंगिक संगठन) पौड़ी द्वारा  *विश्व दिव्यांग दिवस* पर  तहसील परिसर पौड़ी में नगर अध्यक्ष कांता प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।     मुख्य अथिति उप जिला अधिकारी , पौड़ी श्री एस एस राणा ने कहा कि सक्षम दिव्यांगजनों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है । उन्होंने कहा कि वो अपने स्तर से भी दिव्यांगजनों के लिए जो भी मामले उनके सामने आयेंगे उन्हें प्राथमिकता से निपटाएंगे तथा तहसील परिसर में दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु पृथक काउंटर लगाएंगे ताकि उनके कार्य जल्दी और सुलभता से हो सकें । उन्होंने सक्षम संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके माध्यम से मुझे भी दिव्यांगजनों की समस्याओं को समझने का अवसर प्राप्त हुआ ।   विशिष्ट अतिथि *प्रांत युवा प्रमुख सक्षम* श्री दिनेश बिष्ट ने सक्षम के गठन व उसके कार्यों और उद्देश्यों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सक्षम पौड़ी पूरे देश में सेवा के क्षेत्र में  अपना प्रथम स्थान बनाये हुये है । उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय निर्देशों के अनुपालन में यह कार्यक्रम सामाजिक दूरी को बनाते हुए केवल दिव्यांग लोगों के बीच किया गया । सक्षम* द्वारा कार्यक्रम में आए सभी दिव्यांगजनों का माल्यार्पण कर उन्हें मास्क , सेनिटाइजर इत्यादि देकर सम्मानित किया गया ।    *सक्षम* पौड़ी द्वारा उपजिलाधिकारी को तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के लिए मास्क व सेनिटाइजर दिए गए ।

                     इस अवसर पर *सक्षम* जिला अध्यक्ष पौड़ी श्री नरेन्द्र प्रसाद टम्टा , जिला एडवोकेसी प्रमुख श्रीमती कुसुम नेगी , नगर अध्यक्ष पौड़ी श्री कांता प्रसाद , नगर संपर्क प्रमुख सुश्री मंजू बालियान , कोट ब्लाक सचिव श्रीमती नीलम जुयाल , युवा प्रमुख कोट ब्लाक श्री हरिओम ध्यानी , सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी के प्रबंधक फादर पायस , बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत पवन भरत आदि ने दिव्यांगजनों के हितार्थ अपने विचार रखे । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्री उद्धव भट्ट , नगर महिला प्रमुख श्रीमती विजय लक्ष्मी ,  कोट ब्लाक कोषाध्यक्ष श्रीमती नीमा बू नेगी , एडवोकेट श्री अतुल पोखरियाल सहित अनेक दिव्यांगजन व तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे ।   कार्यक्रम का संचालन नगर सचिव श्री देवेन्द्र सिंह नेगी ने किया ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *