उत्तराखंड चमोली रुद्रप्रयाग

केदारनाथ धाम के रावल ,जी 2 दिन मे 2000 कि मी सफर कर पहुचे उखीमठ

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
   भगवान केदार धाम के रावल 1008 जगतगुरु  भीमशंकर लिंग जी महास्वामी  आज गद्दीस्थल  “उषामठ” उखीमठ  पहुच गये है।
आपको बता दे कि भगवान 11वे ज्योतिर लिंग केदार धाम के कपाट 29 अप्रैल को खुल रहे है,,,,, लेकिन पूरे विश्व मे फैले कोरोना कोबिट-19  महामारी के चलते लॉक डाउन देश मे भी घोषित है,, इसलिए इसबार  केदार धाम व बद्रीविशाल के कपाट  आम जनता के लिए फिलहाल  दर्शन  करने पर रोक है,,,,, केवल मुख्य पुजारी  रावल जी ही वहाँ पूजापाठ करेगे।
 
रावल जी महाराष्ट्र के नांदेड़ से 2 दिन मे 2000 km गाड़ी से चलकर   शीतकालीन गद्दीस्थल (उषामठ) उखीमठ पहुचे है ।
    आज स्वास्थ विभाग  के डाक्टरो की टीम ने  उनका स्वास्थ्य किया,,ओर उन्हें  फिलाहाल एकान्त मे रहने को कहा गया है,,रावल  जी महाराज ने कहा कि वे नांदेड मे भी अपने शिष्य के साथ एकान्तवास मे ही रह रहे थे ।
उनके आगमन पर  मंदिर समिति के मुख्य लोग,, ऊखीमठ तहसील व पुलिस प्रशासन के लोग ,,स्थानीय विधायक केदारनाथ मनोज रावत जी ने भी दूर से ही उन्हें चरण स्पर्श नमस्कार किया।
    आपके संज्ञान मे ला दे कि वे केदारनाथ धाम के 324 वे रावल है।
   चारो तीर्थ धामो के देवो से हम भी प्रार्थना करते है कि  शीघ्र ही पूरे विश्व से कोरोना महामारी का अंत हो,,ओर सभी जन मानस स्वस्थ एंव सुखी रहे,, पूर्व की भांति धामो के दर्शन कर सके ।
  “पहाड़ो की आवाज” न्यूज पोर्टल से जुड़े,अपने आसपास की समस्याओ/घटनाओ को हम तक पहुचाये,,हम आपकी आवाज सरकार/प्रशासन तक पहुचायेंगे ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *