चमोली

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में हल्द्वानी और पाडली के निवासियों ने करुणा वरियर्स के रूप में पुलिस के जवानों का फूलों से धन्यवाद किया

चमोली            नीरज कंडारी
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में हल्द्वानी और पाडली के स्थानीय निवासियों ने करुणा वरियर्स के रूप में पुलिस के जवानों का फूलों से धन्यवाद किया उन्होंने सामाजिक दूरियां बनाते थे लॉक डाउन में 24 घंटे सेवा में लगे जिसके कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं जी और इस संकट की घड़ी में पुलिस के जवानों के साथ डॉक्टर्स नर्सेज और अन्य जो भी कर्मी इस समय देश के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं उन सभी के मनोबल को बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया उन्होंने कहा कि पूरा देश इस संकट में एक साथ है और शासन और प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन करने के लिए पुलिस के जवान जिस तरह से दिन रात ड्यूटी पर तैनात हैं पर हम लोग अपने परिवार के साथ घरों में हैं तो कहीं ना कहीं इस आपात स्थिति में ड्यूटी में तैनात सभी के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ अपने इन जवानों का आप इस आपातकाल में लगे सभी कर्मियों का मनोबल बढ़ाने की जिम्मेदारी बनती है
पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत, अरविन्द   अंकोला पुरोहित  सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र रावत (अंशु), सुनील   रमेश, मनवर  सुमित्रा बिलेश्वरी मुन्नी, दीपक  रमेशप्रकाश, दीपक  मुकुल बिष्ट.. व  हल्दापानी गोपेश्वर के जनता एवं समस्त कार्यकर्ता

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *