रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा 40 लोगों का धारा 188 ipc के अंतर्गत चालान

Satyapal Negi-  Ruderparyag
रुद्रप्रयाग में लॉक डाउन के  नियमों का उल्लंघन करने पर रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा 40 लोगों का धारा 188 ipc के अंतर्गत किया गया चालान*
*पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री नवनीत सिंह* द्वारा जनपद के सभी थाना/प्रभारियों को पूर्व के आदेशों के अनुक्रम में जनपद में लॉक डाउन की स्थिति पर नजर रखने,शांति व कानून व्यवस्था बनाएं रखने व लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ाई से कानूनी कार्यवाही करने के आदेश निर्देश दिए गए थे|
         निर्गत आदेशों के अनुक्रम में आज दिनांक 31मार्च 2020 को रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अन्यत्र व अकारण घूम रहे और लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गई|
*1- कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा 12 लोगों के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी में कार्यवाही की गई|*
*2- थाना उखीमठ में ग्राम पठालीधार में अन्यत्र व कारण घूम रहे, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे 10 लोगों का धारा 188 ipc में कार्यवाही की गई और 03 अन्य लोगों के विरुद्ध 188 आईपीसी में कार्यवाही की गई, 04 लोगों का MV एक्ट में चालान किया गया|*
*3- थाना गुप्तकाशी में पुलिस द्वारा 09 लोगों के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी में कार्यवाही की गई और 03 लोगों का MV एक्ट में चालान किया गया|*
*4- थाना अगस्त्यमुनि में 06 लोगों के विरुद्ध धारा 188ipc  में कार्यवाही की गई और 11 लोगो का चालान MV एक्ट में व 02 गाड़ियां सीज की गई  |*
       रुद्रप्रयाग की जनता से अपील है कि अपने घरों में रहे, अनावश्यक व अकारण घर से बाहर ना निकले, लॉक डाउन के नियमों का पालन करें| जो भी व्यक्ति अनावश्यक व कारण घूमता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध धारा 188 आईपीसी में कार्यवाही की जाएगी!!!
  *मीडिया-सैल*       *पुलिसऑफिस*      *जनपद रुद्रप्रयाग*।
पहाड से जुडी खबरो के लिए हमारे चैनल युटयुब voice of mountains  को सबस्‍क्राईब करे शेयर करे हमसे जुडने और विज्ञापन को अपने क्षेत्र के हिसाब से देने के लिए संपर्क करे  9811943221  E mail  jagjigyasu@gmail.com

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *